Parliament

America से भारतीयों के डिपोर्टेशन पर संसद में हंगामा, विपक्ष ने उठाए गंभीर सवाल

बड़ी ख़बर देश राजनीति

बजट सत्र के पांचवे दिन संसद में हंगामा मचा जब America से भारतीयों के डिपोर्टेशन का मुद्दा विपक्षी सांसदों ने उठाया। “सरकार शर्म करो” के नारे लगाते हुए सांसदों ने संसद में प्रदर्शन किया।

विपक्ष ने आरोप लगाया कि 100 से ज्यादा भारतीयों को अमेरिका से बाहर निकालना मानवाधिकारों का उल्लंघन है और सरकार इस पर चुप क्यों है। सांसदों ने पूछा कि भारत ने इस अमानवीय व्यवहार की निंदा क्यों नहीं की।

स्पीकर का जवाब

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि सरकार को इस मुद्दे की पूरी जानकारी है और यह विदेश नीति से जुड़ा मामला है। इसके बाद, कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी गई।

Whatsapp Channel Join

सांसदों ने संसद भवन के बाहर भी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। कुछ सांसद हाथों में हथकड़ी पहने और पोस्टर लहराते नजर आए, जिसमें लिखा था “बेड़ियों में हिंदुस्तान, नहीं सहेंगे ये अपमान”।

अन्य खबरें