Schedule of physical measurement test release

Haryana में 5 हजार कांस्टेबल भर्ती के लिए physical मेजरमेंट टेस्ट का शेड्यूल जारी, जानें कैसे होगी एंट्री

बड़ी ख़बर हरियाणा

Haryana में 5 हजार पुरुष कांस्टेबलों की भर्ती(recruitment of 5 thousand constables) के लिए फिजिकल(physical) मेजरमेंट टेस्ट(PMT) का शेड्यूल जारी(Schedule release) कर दिया गया है। यह टेस्ट 16 से 23 जुलाई तक पंचकूला के ताऊ देवी लाल स्टेडियम(Tau Devi Lal Stadium, Panchkula) में होगा। जिसमें अभ्यर्थियों की ऊंचाई, वजन और छाती का माप लिया जाएगा।

बता दें कि सभी अभ्यर्थियों की फोटो खींची जाएगी और वीडियोग्राफी भी की जाएगी। फर्जीवाड़ा और अनियमितता रोकने के लिए पुलिस टीम भी मौजूद रहेगी। अभ्यर्थियों को बायोमेट्रिक और आंखों के स्कैन(entry after eye scan) के बाद ही टेस्ट में प्रवेश मिलेगा। पूरी प्रक्रिया की फोटो खींची जाएगी और वीडियोग्राफी की जाएगी। 1000 महिला कांस्टेबलों की शारीरिक जांच का शेड्यूल बाद में जारी किया जाएगा। आयोग ने बताया कि वही अभ्यर्थी इस भर्ती में भाग ले सकेंगे, जिन्होंने संयुक्त पात्रता परीक्षा (CET) ग्रुप सी उत्तीर्ण कर पुलिस कांस्टेबल के पदों के लिए आवेदन किया है।

Schedule of physical measurement test release - 2

पहले शेड्यूल में पदों की संख्या से 6 गुना अभ्यर्थियों को PMT के लिए बुलाया गया है। इनकी सूची वेबसाइट पर डाल दी गई है। शारीरिक जांच 16 जुलाई से शुरू होगी। पहले स्लॉट का समय सुबह 6.30 बजे, दूसरा 8.30 बजे, तीसरा 10.30 बजे और चौथा 12.30 बजे होगा। प्रतिदिन 4 स्लॉट में 2000 अभ्यर्थियों की शारीरिक जांच होगी। 17 जुलाई को 3000 अभ्यर्थियों और 18 से 23 जुलाई तक प्रतिदिन 5000 अभ्यर्थियों की जांच होगी।

Schedule of physical measurement test release - 3

ये लेकर पहुंचे दस्तावेज

अभ्यर्थियों को आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, फोटोयुक्त वोटर कार्ड, पते के प्रमाण का मूल दस्तावेज और आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड किया हुआ क्यूआर कोड युक्त एडमिट कार्ड लाना होगा। साथ ही फोटो चिपका हुआ एडमिट कार्ड भी लाना होगा। मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, हिडन कैमरा और अन्य सामग्री साथ लाने की अनुमति नहीं है।

डिजिटल मॉनीटर से होगी माप

आयोग अध्यक्ष हिम्मत सिंह ने बताया कि PMT डिजिटल डिस्प्ले मॉनीटर से होगा। पहले यह प्रक्रिया मैन्युअली होती थी, जिससे त्रुटि होने की संभावना रहती थी। अब डिजिटल मॉनीटर से माप लिया जाएगा, जिससे प्रक्रिया में पारदर्शिता बढ़ेगी और त्रुटियों की संभावना कम होगी।

Schedule of physical measurement test release - 4

पंचकूला स्टेडियम में लिया जाएगा माप

हरियाणा में 5 हजार कांस्टेबल (पुरुष) भर्ती के लिए फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट का शेड्यूल जारी कर दिया गया है और 16 से 23 जुलाई तक पंचकूला के ताऊ देवी लाल स्टेडियम में अभ्यर्थियों की ऊंचाई, वजन और छाती का माप लिया जाएगा। आयोग ने अभ्यर्थियों को आवश्यक दस्तावेज साथ लाने और फर्जीवाड़ा रोकने के लिए सभी सुरक्षा उपायों का पालन करने की सलाह दी है।

अन्य खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *