Rohtak : मुंबई में चल रहे भारतीय महिला क्रिकेट टीम व साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम के मैच में महिला क्रिकेट टीम में सहवाग के नाम से जाने जाने वाली शेफाली वर्मा(Shefali Verma) ने महिला टेस्ट क्रिकेट(women’s Test cricket) में सबसे तेज दोहरा शतक(double century) बनाकर रिकॉर्ड कायम(created a record) कर दिया है। पिता संजीव वर्मा बेटी की इस उपलब्धि पर फुले नहीं समा रहे हैं और भगवान का तो शुक्रिया अदा कर ही रहे हैं। साथ ही जिस अकेडमी में शेफाली वर्मा ने प्रैक्टिस की और जिन कोच ने उनको क्रिकेट के गुरु सिखाए उन सभी का धन्यवाद कर रहे हैं।
शेफाली वर्मा के पिता संजीव वर्मा ने कहा कि वह तो सेंचुरी का इंतजार कर रही थे, लेकिन शैफाली ने दोहरा शतक लगाकर रिकॉर्ड कायम किया है। उन्होंने कहा कि रिकॉर्ड टूटने के लिए ही बनते हैं और शायद शेफाली अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दे। साथ ही उनका कहना है कि शेफाली से उनकी बात हुई थी और उन्होंने इसके लिए शेफाली को बधाई तो दी ही है और साथ ही अच्छा खेलने की बात भी कही है।

गौरतलब है कि शेफाली वर्मा भारतीय महिला टीम की ओपनर बल्लेबाज है और उन्होंने मुंबई में साउथ अफ्रीका की टीम के विरुद्ध खेलते हुए आज जहां 113 गेंद पर अपना शतक पूरा किया, वही 194 गेंद पर आठ छक्के और 22 चौक की मदद से दोहरा शतक बनाकर सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाली पहली महिला बन गई है। उन्होंने कल 197 गेंद पर 205 रन बनाए और यह उनके टेस्ट करियर का सबसे बेस्ट स्कोर साबित हुआ है।









