दीपेंद्र हुड्डा(Deepender Hooda) की पदयात्रा(padyatra) के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक चोर को पकड़(Thief enter) लिया। चौथा आरोप है कि उन्होंने कई नेताओं की जेब कटी(steals money of leaders) है। पूर्व विधायक अर्जुन सिंह ने दबंगई दिखाते सरेआम कई थप्पड़ जड़(former MLA slaps him) दिए।
यमुनानगर में कांग्रेस की पदयात्रा का शानदार समापन हुआ है। दीपेंद्र हुड्डा की एक झलक पाने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं में काफी उत्साह देखने को मिला है, लेकिन पदयात्रा के बीच में ही एक चोर ने दीपेंद्र हुड्डा की पदयात्रा का मजा किरकरा कर दिया। चोर ने भारी भीड़ को देखते हुए कई कार्यकर्ताओं और नेताओं की जेब काट दी, लेकिन चोर की यह चालाकी ज्यादा वक्त नहीं चली और कुछ लोगों ने उसकी इस हरकत को पहचान लिया।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चोर को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया, लेकिन पूर्व विधायक अर्जुन सिंह ने दबंगई दिखाते हुए पुलिस कस्टडी में ही चोर को कई थप्पड़ जड़ दिए। उनको इतना गुस्सा आया की सरेआम ही चोर को पीटने लग गए। अर्जुन सिंह की दबंगई का यह वीडियो एक शख्स ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया। हालांकि यात्रा का समापन तो शानदार हुआ है लेकिन चोर यह दिन फिर कभी नहीं भूलेगा।








