FIRE

फ्लैट में लगी AC में हुआ ब्लास्ट, आग की लपटों से फैली दहशत

बड़ी ख़बर देश

Ghaziyabad के वसुंधरा इलाके में गुरुवार तड़के AC ब्लास्ट होने से एक फ्लैट में आग लग गई। इस हादसे में एक फ्लैट का काफी सामान जल गया, जबकि दूसरा फ्लैट बाल-बाल बच गया। फायर फाइटर्स ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि एसी में ब्लास्ट कैसे हुआ।

मिली जानकारी के अनुसार चीफ फायर ऑफिसर (CFO) राहुल पाल ने बताया कि वसुंधरा सेक्टर-1 में रहने वाले रणवीर सिंह ने गुरुवार सुबह साढ़े 5 बजे फायर स्टेशन वैशाली को सूचना दी कि उनके फ्लैट में आग लग गई है। इस सूचना पर दो फायर टेंडर यूनिट के साथ रवाना किए गए। घटनास्थल पर जाकर देखा तो बिल्डिंग दो मंजिला थी। इसमें फर्स्ट फ्लोर पर एसी फटने की वजह से आग लगी हुई थी। खिड़कियों से आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठ रही थीं, जो सेकेंड फ्लोर पर बने फ्लैट तक पहुंच रही थीं।

आग की तपिश से खराब हुआ सामान

Whatsapp Channel Join

फायर यूनिट ने तत्काल होज लाइन फैलाई और फायर फाइटिंग शुरू की। कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया। इस अग्निकांड में रणवीर सिंह के फ्लैट में रखा सामान जल गया, वहीं आग की तपिश से कुछ सामान पिघलकर खराब हो गया। समय रहते दूसरे फ्लैट तक आग को पहुंचने से रोक लिया गया। CFO ने बताया कि इस अग्निकांड में कोई जनहानि नहीं हुई है। फ्लैट में रह रहा परिवार पहले ही बाहर सुरक्षित निकल आया था।

अन्य खबरें