kapil srma

Ranveer Allahbadia के बाद अब कपिल शर्मा का पेरेंट्स पर कमेंट करने वाला विडियो वायरल

Bollywood देश मनोरंजन

इस समय देश में रणवीर और समय रैना का विवाद बढ़ता जा रहा है। Ranveer Allahbadia ने समय रैना के शो ”India Got Latent” में माता-पिता को लेकर भद्दी टिप्पणी की थी जिसके कारण पूरा शो विवादो में आ गया। इस विवाद को लेकर रणवीर इलाहाबादिया, अपूर्वा मखीजा, समय रैना और आशीष चंचलानी पर एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं।

अब सोशल मीडिया पर कोमेडियन कपिल शर्मा को ट्रोल किया जा रहा है। उनका साल 2023 “The Kapil Sharma Show” का एक विडियो क्लीप इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें उन्होने क्रिकेट की बात पर मजाक मस्ती करते हुए माता-पिता को लेकर कमेंट किया था। कुछ लोगो ने रिएक्शन किया है कि कपिल शर्मा हमेशा से ऐसा मजाक करते रहे है।

उनके पीछे पूरा बॉलीवुड खड़ा है, इसलिए उन्हे कोई कुछ नही कहेगा। इंस्टाग्राम अकाउंट @x.memez1 ने कपिल शर्मा के विडियो को शेयर कर उनके उस मजाक पर कोई एक्शन ना लेने पर स्वाल उठाए है। उस विडियो में कपिल शर्मा क्रिकेट के बढ़ते क्रेज को लेकर बच्चों की बात करते है।

Whatsapp Channel Join

इस विडियो क्लीप में कपिल ने कहा था, मैच शुरू होना होता है 4 बजे, बच्चे इतने शौकीन होते है कि सुबह 2 बजे ही उठ जाते हैं,” फिर मां-बाप की कबड्डी देख के सो जाते हैं।” हालांकि बाद में उन्होने इस बात को मां-बाप लड़ते है ना, बयान दे के क्लीयर कर दिया था।

Read More