Ameesha Patel

100 करोड़ भी दे दो, सास का रोल नहीं करूंगी, गदर 2 के डायरेक्टर पर भड़की Ameesha Patel

Bollywood News Hindi Bollywood Stars Latest Bollywood News बॉलीवुड मनोरंजन

Ameesha Patel जो गदर फिल्म में सकीना के किरदार से मशहूर हुईं, इन दिनों काफी चर्चा में बनी हुई हैं। दरअसल, फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने उन्हें सास के किरदार में कास्ट करने का प्रस्ताव दिया था, लेकिन अमीषा ने इसे ठुकरा दिया। इसके बाद अनिल शर्मा ने यह बयान दिया था कि अमीषा अपने किरदार को आगे बढ़ाना नहीं जानती हैं। अब इस पर अमीषा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

bollywood actress amisha patel 1727430766861 1727430767110

अनिल शर्मा ने बताया था कि अमीषा सास का किरदार निभाने के लिए तैयार नहीं थीं। उन्होंने नरगिस दत्त का उदाहरण देते हुए कहा कि एक्ट्रेस को चैलेंजिंग रोल्स स्वीकार करने के लिए तैयार रहना चाहिए। अमीषा ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया ट्विटर पर दी, जिसमें उन्होंने कहा, “प्रिय अनिल शर्मा सर, यह केवल एक फिल्म है और किसी परिवार की वास्तविकता नहीं है।

ameesha patel gadar 2 1732035868354 1732035878828

स्क्रीन पर मुझे यह कहने का अधिकार है कि मुझे क्या करना है और क्या नहीं। मैं आपकी बहुत इज्जत करती हूं, लेकिन मैं कभी भी गदर या किसी भी फिल्म में सास का रोल नहीं करूंगी, भले ही इसके लिए मुझे 100 करोड़ रुपये मिलें। अमीषा ने यह भी कहा कि फैंस तारा और सकीना को ससुर-सास के रूप में नहीं देखना चाहते, वे उन्हें हीरो और सुपरहीरो के तौर पर देखना पसंद करते हैं। इसके साथ ही उन्होंने अनिल शर्मा की हालिया फिल्म ‘वनवास’ के लिए शुभकामनाएं दी।

images 15

अन्य खबरें