Ameesha Patel जो गदर फिल्म में सकीना के किरदार से मशहूर हुईं, इन दिनों काफी चर्चा में बनी हुई हैं। दरअसल, फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने उन्हें सास के किरदार में कास्ट करने का प्रस्ताव दिया था, लेकिन अमीषा ने इसे ठुकरा दिया। इसके बाद अनिल शर्मा ने यह बयान दिया था कि अमीषा अपने किरदार को आगे बढ़ाना नहीं जानती हैं। अब इस पर अमीषा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
अनिल शर्मा ने बताया था कि अमीषा सास का किरदार निभाने के लिए तैयार नहीं थीं। उन्होंने नरगिस दत्त का उदाहरण देते हुए कहा कि एक्ट्रेस को चैलेंजिंग रोल्स स्वीकार करने के लिए तैयार रहना चाहिए। अमीषा ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया ट्विटर पर दी, जिसमें उन्होंने कहा, “प्रिय अनिल शर्मा सर, यह केवल एक फिल्म है और किसी परिवार की वास्तविकता नहीं है।
स्क्रीन पर मुझे यह कहने का अधिकार है कि मुझे क्या करना है और क्या नहीं। मैं आपकी बहुत इज्जत करती हूं, लेकिन मैं कभी भी गदर या किसी भी फिल्म में सास का रोल नहीं करूंगी, भले ही इसके लिए मुझे 100 करोड़ रुपये मिलें। अमीषा ने यह भी कहा कि फैंस तारा और सकीना को ससुर-सास के रूप में नहीं देखना चाहते, वे उन्हें हीरो और सुपरहीरो के तौर पर देखना पसंद करते हैं। इसके साथ ही उन्होंने अनिल शर्मा की हालिया फिल्म ‘वनवास’ के लिए शुभकामनाएं दी।