Kangana Ranaut

जल्द शादी करेंगी Kangana Ranaut, बताया अपना वेडिंग प्लान

Bollywood News Hindi मनोरंजन

बॉलीवुड एक्ट्रेस Kangana Ranaut हमेशा अपनी पर्सनल और प्रेफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है। कंगना रनौत हर मुद्दे पर खुलकर बोलती हैं। कंगना से अक्सर उनकी शादी को लेकर सवाल पूछे जाते हैं कि वो कब शादी करेंगी। इस पर कंगना ने खुलकर बात की।

हाल ही के एक इंटरव्यू में कंगना रनौत से पूछा गया कि वह शादी करना चाहती हैं या नहीं ? इस पर कंगना ने कहा हां, मैं शादी करना चाहती हूं। इस पर उनसे पूछा गया कि क्या वह शादी अपने सांसदी कार्यकाल के दौरान करेंगी? इस पर एक्ट्रेस ने कहा उम्मीद तो यही है, क्योंकि इसके बाद शादी करने का कोई फायदा भी नहीं है। कंगना रनौत से आगे उनकी शादी की प्लानिंग के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा है कि पहले आप मेरी फिल्म इमरजेंसी रिलीज कराइए, उसके बाद इस बारे में सोचेंगी।

चिराग पासवान से जुड़ता है नाम

कंगना का नाम इन दिनों चिराग पासवान से जोड़ा जा रहा है, जो उनकी तरह ही राजनीति में हैं। दोनों ने साल 2011 में ‘मिले ना मिले हम’ फिल्म में साथ काम किया था। इनकी केमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद आई थी। हालांकि, कंगना ने कई बार कहा है कि चिराग और वो बस अच्छे दोस्त हैं। कंहना ने कहा कि वो एक बहुत हंबल इंसान है।

Whatsapp Channel Join

अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’

कंगना रनौत के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस की अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को उन्होंने सोलो डायरेक्ट किया है। फिल्म में कंगना ने दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है। पहले ये फिल्म 6 सितंबर, 2024 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन इस पर सिख समुदाय द्वारा आपत्ति उठाए जाने और सीबीएफसी से सर्टिफिकेशन ना मिलने के बाद इसकी रिलीज डेट पोस्टपोन्ड कर दी गई थी।

अन्य खबरें