Naga Chaitanya and Sobhita Dhulipala's wedding functions

Naga Chaitanya और Sobhita Dhulipala के शादी के फंक्शन शुरू, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें

Bollywood News Hindi बॉलीवुड मनोरंजन

साउथ एक्ट्रेस नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी के फंक्शन की शुरूआत हो गई है। गोधुमा रायी पसुपु सेरेमनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। उनकी इन तस्वीरों को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।

इसी साल अगस्त के महीने में नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला ने सगाई की थी। शोभिता सिल्की साड़ी में दिखाई दे रही है और माथे पर बिंदी, हाथों में चूड़ियां और बालों में गजरा लगाए बेहद ही खूबसूरत लग रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शोभिता और नागा की शादी राजस्थान में होगी। इसके लिए कपल ने राजस्थान में एक 5 स्टार होटल भी बुक कर लिया है। यह भी बताया जा रहा है कि दोनों इस साल के आखिर या फिर अगले साल 2025 में शादी कर सकते हैं।

snapinstaapp46399734218462641455009887558615041358 1729509344 1

हालांकि, अभी शादी की डेट और जगह को लेकर कोई कंफर्मेशन नहीं आई है। साउथ सिनेमा के पॉपुलर एक्टर नागा चैतन्य तलाक के तीन साल बाद शोभिता धुलिपाला संग शादी करने जा रहे हैं। बता दें कि दोनों पिछले 3 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। एक्टर ने इससे पहले 2017 में एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु से शादी की थी। 2021 में दोनों एक दूसरे से अलग हो गए थे।

Whatsapp Channel Join

14 22 062437044sobhita dhulipala 4

अन्य खबरें