साउथ एक्ट्रेस नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी के फंक्शन की शुरूआत हो गई है। गोधुमा रायी पसुपु सेरेमनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। उनकी इन तस्वीरों को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
इसी साल अगस्त के महीने में नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला ने सगाई की थी। शोभिता सिल्की साड़ी में दिखाई दे रही है और माथे पर बिंदी, हाथों में चूड़ियां और बालों में गजरा लगाए बेहद ही खूबसूरत लग रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शोभिता और नागा की शादी राजस्थान में होगी। इसके लिए कपल ने राजस्थान में एक 5 स्टार होटल भी बुक कर लिया है। यह भी बताया जा रहा है कि दोनों इस साल के आखिर या फिर अगले साल 2025 में शादी कर सकते हैं।

हालांकि, अभी शादी की डेट और जगह को लेकर कोई कंफर्मेशन नहीं आई है। साउथ सिनेमा के पॉपुलर एक्टर नागा चैतन्य तलाक के तीन साल बाद शोभिता धुलिपाला संग शादी करने जा रहे हैं। बता दें कि दोनों पिछले 3 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। एक्टर ने इससे पहले 2017 में एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु से शादी की थी। 2021 में दोनों एक दूसरे से अलग हो गए थे।
