बॉलीवुड के बाद अब Bhojpuri इंडस्ट्री में भी धमकियों का सिलसिला शुरू हो गया है। भोजपुरी की फेम्स एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को भी जान से मारने की धमकी मिली है। बता दें कि अक्षरा से 50 लाख की मांग की गई है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अक्षरा को 11 नवंबर की रात करीब 12 बजे उसे अलग-अलग नंबर से कॉल आए। जब उन्होंने फोन को उठाया तो उनके साथ गाली-गलौच करनी शुरू कर दी।

धमकी देने वाले ने अक्षरा को कहा कि अगर 2 दिन के अंदर 50 लाख की मांग की गई है। धमकी देने वाले ने कहा कि अगर पैसे नहीं दिए तो तुम्हारी हत्या कर दी जाएगी। जिसके बाद अक्षरा सिंह ने पुलिस को लिखित में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और धमकी देने वाले शख्स की तालाश शुरू कर दी है।

भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने अपने करियर की शुरुआत रवि किशन के साथ फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ से की थी। उन्होंने सत्या, तबादला, मां तुझे सलाम जैसी कई हिट फिल्मों में भी काम किया है। साथ ही कई सुपरहिट गाने भी गाए हैं। अक्षरा सिंह रिएयलिटी शो बिग बॉस का भी हिस्सा रह चुकी हैं।
अन्य खबरें..
गैंगस्टर रिषी लोहान हत्याकांड: चौथा आरोपी मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार, विदेश भागने की फिराक में था
साईराज परदेशी ने जूनियर पुरुष 88 किलोग्राम वर्ग में 348 किलोग्राम भार उठाकर स्वर्ण जीता
हरियाणा में नशे का बड़ा भंडाफोड़: युवक 240 कैप्सूल सहित गिरफ्तार, सप्लायर गुजरात से काबू
हरियाणवी एक्ट्रेस अंजलि राघव की कमर को मंच पर हाथ लगाया भोजपुरी एक्टर पवन सिंह ने, छोड़ी इंडस्ट्री
अनिल विज बोले- राहुल गांधी आखिर हैं कौन
शहीदी दिवस पर अतोलापुर में शहीद सुशील कुमार की प्रतिमा पर विधायक मनमोहन भड़ाना ने किया पुष्प अर्पण