Sidharth Malhotra

Sidharth Malhotra का विडियो वायरल: हो गई ये कैसी गलती? लोगों ने लगाई फटकार

Bollywood News Hindi बॉलीवुड मनोरंजन

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर Sidharth Malhotra ने अपने जीवन में काफी नाम कमाया है। उन्होंने अपनी फिल्मों से अपने फैंस का दिल जीता है, लेकिन हाल ही में सिद्धार्थ को अपने फैस का गुस्सा झेलना पड़ा। दरअसल सिद्धार्थ के एक फैन ने उनके लिए पेंटिंग बनाई थी।

जब वह पेंटिंग लेकर एक्टर के पास जाता है तो सिद्धार्थ मल्होत्रा उसे इग्नौर कर देता है। वह बार-बार एक्टर को आवाज लगाता है, लेकिन वह उसे इग्नौर करते हुए आगे निकल जाते हैं। यह विडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस विडियो को देखकर सिद्धार्थ के फैंस उन पर भड़क गए और न जाने उनको क्या-क्या सुना रहे हैं।

करियर की शुरूआत

सिद्धार्थ मल्होत्रा का जन्म 16 जनवरी 1985 को दिल्ली में एक पंजाबी में हुआ था। उन्होंने अपने करियर की शुरूआत मॉडलिंग से की थी, लेकिन अपने इस काम से संतुष्‍ट ना हो पाने की वजह से उन्‍होंने इसके बाद करण जौहर के साथ फिल्‍म ‘माइ नेम इज खान’ मे काम किया। अभिनेता के तौर पर उनके फिल्‍मी करियर की शुरूआत फिल्‍म ‘स्‍टूडेंट ऑफ द ईयर’ से हुई थी। सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने करियर में थैंक्स गॉड, हंसी तो फंसी, कपूर एंड सन्स, बार बार देखो, मिशन मजनू और मरजावां जैसी बहुक सी फिल्में की है।

अन्य खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *