The Night Manager

‘द नाइट मैनेजर‘ का नाम हुआ एमी अवार्ड्स 2024 में शामिल, विदेशी जमीन पर होगा तगड़ा मुकाबला

Bollywood News Hindi बॉलीवुड मनोरंजन

अनिल कपूर, आदित्य रॉय कपूर और शोभिता धूलिपाला की वेब सीरीज ‘द नाइट मैनेजर’ को 2024 अंतर्राष्ट्रीय एमी अवार्ड्स के लिए नॉमिनेट किया गया है। इसी के साथ ‘द नाइट मैनेजर’ इस साल भारत से नॉमिनेट होने वाली पहली वेब सीरीज बन गई है। ‘द नाइट मैनेजर’ ब्रिटिश शो का हिंदी रूपांतरण है।

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक न्यूयॉर्क में इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ टेलीविजन आर्ट्स एंड साइंसेज ने गुरुवार को एमी नामांकन की घोषणा की। ‘द नाइट मैनेजर’दुनिया की सर्वश्रेष्ठ वेब सीरीज को टक्कर देगी। अनिल कपूर ‘द नाइट मैनेजर’ के नॉमिनेशन से बेहद ही खुश हैं। एक्टर ने एक इंटरव्यू में कहा कि जब मुझे इस सीरीज का ऑफर मिला तो मैं उलझन में था कि क्या मैं यह किरदार निभा पाउंगा या नहीं।

मेजबानी भारतीय कॉमेडियन वीर दास करेंगे

बता दें कि इस शो का वहां नामांकित होना भारतीय मनोरंजन इंडस्ट्री के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। इस शो का वहां नामांकन होना यह साबित करता है कि भारतीय वेब सीरीज न केवल देश में बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बना रही हैं। इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स शो 25 नवंबर को आयोजित किया जाएगा, जिसकी मेजबानी भारतीय कॉमेडियन वीर दास करेंगे। इन्हें नेटफ्लिक्स स्पेशल के लिए एमी अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है।

Whatsapp Channel Join

टक्कर में है ये सीरीज

‘द नाइट मैनेजर’ का मुकाबला दुनिया की बेहतरीन वेब सीरीज से होने वाली है। द बेस्ट ड्रामा की कैटेगरी में आदित्य रॉय कपूर स्टारर सीरीज के साथ फ्रांसीसी शो लेस गौटेस डी डियू, ऑस्ट्रेलिया की द न्यूजरीडर सीजन 2, अर्जेंटीना की इओसी और एल एस्पिया एरेपेंटिडो सीजन 2 नॉमिनेटेड हैं। बता दें कि ‘द नाइट मैनेजर’ सीरीज ब्रिटिश टीवी शो और ‘जॉन ले कारे’ नोवल से इंस्पायर है।

फिल्म के बारे में

‘द नाइट मैनेजर’ एक पूर्व सैनिक की कहानी है, जो एक लग्जरी होटल में नाइट मैनेजर बन जाता है। सरकारी खुफिया एजेंसी द्वारा भर्ती किए जाने पर वह एक शक्तिशाली हथियार डीलर के अंदरूनी घेरे में घुसपैठ करता है और खतरे से भरे एक खतरनाक मिशन पर निकल पड़ता है। बता दें कि संदीप मोदी द्वारा निर्देशित इस सीरीज में अनिल कपूर, आदित्य रॉय कपूर, शोभिता धुलिपाला, तिलोत्तमा शोम, सास्वता चटर्जी और रवि बहल जैसे कई बेहतरीन कलाकार हैं। आदित्य रॉय कपूर ने ढाका के एक होटल में नाइट मैनेजर शान सेनगुप्ता की भूमिका निभाई है, जो अनिल कपूर द्वारा निभाए गए अंतरराष्ट्रीय हथियार डीलर शैलेंद्र की दुनिया में उलझ जाता है।

अन्य खबरें..