Kangana Ranaut

Kangana Ranaut को इस एक्ट्रेस ने कहा था अगर मेरी बेटी होती तो तुम जैसी , असल जिंदगी में वो है लक्ष्मी बाई

Bollywood News Hindi बॉलीवुड मनोरंजन

Kangana Ranaut बॉलीवुड की एक ऐसी एक्ट्रेस है जिनकी फैन फॉलोइंग जबरदस्त है। आम जनता से लेकर कई बड़े-बड़े सेलिब्रटी भी कंगना के फैन है, इनमें से एक है रेखा गुजरे। रेखा गुजरे कंगना को बहुत पसंद करती है और उन्हें अपनी बेटी मानती है।

साल 2019 में मुंबई में मराठी गौरव इवेंट के दौरान कंगना ने रेखा को एक स्पेशल अवार्ड दिया था। उस कार्यक्रम के दौरान कंगना ने रेखा की दी हुई साड़ी भी पहनी थी। अवार्ड को लेते हुए रेखा ने कंगना की तारीफ की थी और कहा था कि वो एक ऐसी एक्ट्रेस है जिन्हें वो सबसे ज्यादा प्यार करती है। साथ ही रेखा ने ये भी कहा था कि अगर मेरी बेटी होती, तो वो कंगना के जैसी ही होती। रेखा के इस बयान पर कंगना ने अपने इंस्टाग्राम के जरिए अपनी खुशी जाहिर की थी।

सबसे बड़ा कॉम्पलीमेंट

बता दें कि कंगना ने उस समय अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी और रेखा की फोटोज का एक कोलाज शेयर किया था। इस कोलाज पर रेखा का वो बयान लिखा है जब उन्होंने कहा था, अगर मेरी बेटी होती तो उसे कंगना जैसा होना चाहिए। कंगना असल जिंदगी की लक्ष्मी बाई है। कंगना ने इस पर रिएक्ट करते हुए लिखा था कि आज तक का यह मेरा सबसे बड़ा कॉम्पलीमेंट है।

रेखा ने किया 180 फिल्मों में काम

रेखा गुजरे वो एक्ट्रेस है, जिन्होंने 40 साल से ज्यादा के करियर में 180 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है। रेखा ने एक नहीं बल्कि कई हिट मूवीज दी है। उनकी कुछ बेहतरीन फिल्में में इजाजत, उत्सव, उमराव जान, खूबसूरत साथ बही वह सुपर नानी में भी दिखाई दी थी, जो उन्होंने 2014 रिलीज हुई थी।

2006 से की करियर की शुरूआत

वहीं कंगना ने 2006 में फिल्म ‘गैंगस्टर’ से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया और आवर्ड्स भी जीते। साल 2008 में कंगना ने अपना पहला नेशनल फिल्म अवॉर्ड जीता था। कंगना ने हाल ही में इमरजेंसी फिल्म बनाई है, जोकि विवादों में घिरी हुई है।

अन्य खबरें..