बॉलीवुड एक्ट्रेस Tripti Dimri इन दिनों अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। एक्ट्रेस को सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी फिल्म एनिमल के बाद मिली। हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में तृप्ति डिमरी ने बताया एनिमल फिल्म में मेरे किरदार के बारे में बहुत बुरी बातें की जा रही थी। लोग मुझे लगातार सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे थे
तृप्ति डिमरी ने आगे कहा फिल्म एनिमल के रिलीज होने के बाद मैं खूब रोई क्योंकि मेरा दिमाग खराब हो गया था। लोग मेरे बारे में क्या कुछ नहीं लिख रहे थे। उस दौरान मेरी बहन ने मुझे समझाया। उसके मुझे याद दिलाया कि मैंने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उसने कितनी मेहनत की है। बहन की इस सलाह के बाद मैने निगेटिविटी पर पर ध्यान देना बंद कर दिया था। बता दें कि तृप्ति डिमरी ने पोस्टर बॉयज 2017 से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। हालांकि एनिमल फिल्म ने उन्हें रातों-रात फेमस कर दिया था।
तृप्ति डिमरी वर्क फ्रंट
तृप्ति डिमरी, राजकुमार राव के साथ फिल्म विक्की और विद्या का वो वाला वीडियो में नजर आएंगी। यह फिल्म 11 अक्टूबर, 2024 को रिलीज होगी। कार्तिक आर्यन और विद्या बालन के साथ फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ में नजर आएंगी। यह फिल्म दिवाली पर रिलीज होने वाली है। साथ ही तृप्ति ‘धड़क 2’ में सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ नजर आ सकती है।