Pushpa 2 का क्रेज दुनियाभर में देखा जा रहा है। फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में लोगों की काफी भीड़ उमड़ रही है। वहीं छत्तीसगढ़ भिलाई के मुक्ता मल्टीप्लेक्स सिनेमा हॉल में पुष्पा 2 की वजह से भारी भीड़ थी, लेकिन इसी बीच दो नकाबपोश लुटेरे सिनेमा हॉल में घुस गए और 1 लाख 17 हजार रुपए की लूट कर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
मुक्ता मल्टीप्लेक्स सिनेमा हॉल में सोमवार देर रात 2 बजे पुष्पा 2 का अंतिम शो था और सुरक्षा गार्ड ड्यूटी पर था। सोमवार सुबह करीब 4 बजे बाइक पर दो नकाबपोश आए और सिनेमा हॉल में प्रवेश किया। गार्ड ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने उसकी पिटाई की और गर्दन पर चाकू अड़ाया। फिर लुटेरों ने गार्ड से लॉकर की चाबी लेकर 1 लाख 17 हजार रुपए लूट लिए और सीसीटीवी कैमरों का डीवीआर भी अपने साथ ले गए।
टॉकीज का दरवाजा खुला देखा तो अंदर जाकर गार्ड की आवाज सुनी। उसने पूरी घटना के बारे में बताया। जिसके बाद वारदात की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। लुटेरे टॉकीज में लगे सीसीटीवी कैमरों का डीवीआर भी निकालकर ले गए हैं। फिलहाल पुलिस इस घटना की जांच कर रही है और लुटेरों को पकड़ने की कोशिश कर रही है।