weather 37 1

विजय देवरकोंडा की ‘किंगडम’ विवादों में घिरी, तमिल संगठनों का विरोध

Bollywood News Hindi

➤फिल्म ‘किंगडम’ पर तमिल पहचान और धार्मिक भावनाओं के अपमान का आरोप
➤तमिलर काची संगठन ने फिल्म बैन करने की मांग की
➤राज्यभर में विरोध प्रदर्शन, पुलिस ने संभाला मोर्चा

साउथ सिनेमा के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा की नई फिल्म ‘किंगडम’, जो 31 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई, भारी विवादों में फंस गई है। फिल्म पर तमिल समुदाय की धार्मिक भावनाओं को आहत करने और सांस्कृतिक पहचान को गलत तरीके से दर्शाने के गंभीर आरोप लगाए गए हैं।

तमिल राष्ट्रवादी संगठन तमिलर काची (NTK) ने इस फिल्म के कुछ दृश्यों को लेकर आपत्ति जताई है। संगठन का आरोप है कि फिल्म में श्रीलंकाई तमिलों को नकारात्मक और अपमानजनक रूप में पेश किया गया है। इससे भी ज्यादा आक्रोश इस बात को लेकर है कि फिल्म में विलन का नाम ‘मुरुगन’ रखा गया है, जो तमिलनाडु के सबसे पूजनीय देवता भगवान मुरुगन से जुड़ा हुआ नाम है। इस नाम का दुरुपयोग संगठन और तमिल समाज के एक वर्ग को बेहद अपमानजनक प्रतीत हुआ है।

Whatsapp Channel Join

NTK का कहना है कि यह फिल्म तमिलों की सांस्कृतिक अस्मिता, इतिहास और पहचान को धूमिल करने का प्रयास है। इस विरोध को लेकर तमिलनाडु में कई स्थानों पर सिनेमाघरों के बाहर जोरदार प्रदर्शन हुए, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। कुछ जगहों पर तनाव की स्थिति भी उत्पन्न हो गई, जिसके बाद पुलिस बल को तैनात करना पड़ा।

विवाद बढ़ने के साथ ही तमिलर काची ने राज्य सरकार से तत्काल कार्रवाई की मांग करते हुए फिल्म को तमिलनाडु में प्रतिबंधित करने की अपील की है। उन्होंने प्रशासन पर दबाव बनाते हुए कहा है कि अगर सरकार ने जल्द कोई निर्णय नहीं लिया, तो यह आंदोलन और उग्र रूप ले सकता है।

फिल्म ‘किंगडम’ में विजय देवरकोंडा के साथ भाग्यश्री और सत्यदेव भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। हालांकि फिल्म को लेकर दर्शकों में उत्सुकता थी, लेकिन इन विवादों ने फिल्म की रिलीज को लेकर बड़ा संकट खड़ा कर दिया है। फिल्म के निर्माता और निर्देशक की ओर से अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।