शेखर रवजियानी

2 साल पहले खो बैठे थे Bollywood के ये Singer अपनी आवाज, बोले- लगा था कभी गा नहीं पाऊंगा

Bollywood

Bollywood के Singer और कंपोजर शेखर रवजियानी ने हाल ही में बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि 2 साल पहले मेरी आवाज चली गई थी। शेखर रवजियानी ने हाल ही में सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपनी जिंदगी के इस बुरे वक्त को याद किया।

उन्होंने लिखा है, मैंने इस बारे में इससे पहले कभी नहीं बताया, लेकिन मुझे लगा कि इस बारे में बात करनी चाहिए। 2 साल पहले मेरी आवाज चली गई थी। मुझे वोकल कोर्ड पैरालिसिस हुआ था, जिसे डॉक्टर नुपुर नेरुकर ने डायग्नोज किया था। मैं तबाह हो गया था। वाकई में मैं निराशावादी हो गया था। मुझे लगा था कि मैं जिंदगी में अब कभी गा नहीं सकूंगा।

विशाल डडलानी के साथ जोड़ी में दिए कई हिट गाने

Whatsapp Channel Join

तुझे भुला दिया, बिन तेरे और मेहरबान जैसे बेहतरीन गानों को आवाज देने वाले सिंगर शेखर और विशाल डडलानी की जोड़ी विशाल-शेखर ने बॉलीवुड के गई हिट गाने दिए हैं।  हालांकि एक समय ऐसा भी रहा जब शेखर की आवाज चली गई। हाल ही में सिंगर ने बताया है कि इस हादसे से वो बुरी तरह टूट गए थे। उन्हें लगा था कि वो जिंदगी में अब कभी गाना नहीं गा सकेंगे।

जानिए क्या लिखा पोस्ट में-

आगे सिंगर ने लिखा है, मेरा परिवार परेशान था और उन्हें चिंता में देखकर मैं खुश नहीं था। मैं बहुत प्रार्थना करता था। मैं सेंट डियागो में जेरेमी से मिला, उसने मुझे एक फरिश्ते से मिलवाया, जिसका जिक्र मैं आगे करूंगा।

डॉ एरिन वॉल्श- जिनसे मैं कोविड के चलते मिल नहीं सका, तो वो मुझसे जूम कॉल के जरिए जुड़े। मुझे याद है कि ये कहते हुए मेरी आंखों से आंसू बह रहे थे कि मैं दोबारा गाना चाहता हूं। मैंने उनसे भीख मांगी कि वो कुछ करें। पहली बात जो उन्होंने मुझ से कही वो ये कि मुझे आवाज जाने पर खुद को दोषी नहीं मानना चाहिए। उन्होंने मुझे बहुत कंफर्टेबल किया और चमत्कार से मुझे यकीन दिलाया कि मैं दोबारा गा सकूंगा। जो पहला कदम था।

अपनी ही आवाज से हो रही थी नफरत- शेखर

अपनी पोस्ट में शेखर आगे लिखते हैं, जब भी मैं कोशिश करता था मेरी कर्कशी आवाज से मुझे नफरत हो रही थी। लेकिन वो लगातार मेरी आवाज पर काम करती रहीं। उनकी लगन से एक हफ्ते मेरी वोकल कोर्ड से पैरालाइज डला गया और मेरी आवाज नॉर्मल होने लगी। अब मैं पूरी तरह ठीक हूं और अब मैं पहले से भी अच्छा गा सकता हूं। शुक्रिया एरिन वॉल्श इस दुनिया में मेरे लिए फरिश्ता बनने के लिए।

Read More News…..