बॉलीवुड के सुपरस्टार Akshay Kumar अपनी फिटनेस की वजह से हमेशा सुर्खियों में बने रहते है। वह हमेशा अपनी फिल्मों से लोगों का मनोरंजन करते है। अक्षय कुमार हर साल तीन से चार फिल्में करते है। इस साल भी वे अपनी तीसरी फिल्म “खेल-खेल में” नजर आने वाले है। उनकी इस फिल्म को 15 अगस्त के दिन रिलीज किया जाएगा।
बता दें कि इस फिल्म से पहले अक्षय कुमार की 2 फिल्में फ्लॉप हुई थी। हाल ही के एक इंटरव्यू में अक्षय कुमार से पूछा गया कि इंडस्ट्री में किसी ने आपको चीट किया है? अक्षय ने बिना किसी का नाम लिए बताया कि कुछ प्रोड्यूसर्स हैं जिन्होंने मेरी पेमेंट नहीं दी। साथ ही उन्होंने कहा कि जो भी मेरे साथ धोखा करते हैं, मैं उनसे बात ही नहीं करता, चुप हो जाता हूं और साइड से निकल जाता हूं।
सरफिरा फिल्म हुई थी फ्लॉप
अक्षय कुमार की फिल्म सरफिरा भी फ्लॉप हुई है। सरफिरा फिल्म का बजट 100 करोड़ बताया जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक 12 दिन में फिल्म ने 21.5 करोड़ ही कमाई की थी। फिल्में लगातार फ्लॉप होने पर अक्षय कुमार ने कहा कि, हर फिल्म के पीछे काफी खून और पसीना लगता है। किसी फिल्म को असफल होते देखना दुखद होता है, लेकिन हर असफलता आपको कुछ ना कुछ सिखाती है। किस्मत की बात है कि असफलता झेलना मैंने करियर की शुरुआत में ही सीख लिया था।
अक्षय को अक्सर इस बात पर ट्रोल किया जाता है कि वह बैक टु बैक कई प्रोजेक्ट्स साइन करते रहते हैं। इस पर अक्षय कुमार का कहना है कि अगर वह 1-2 साल में एक ही फिल्म साइन करेंगे और वो भी ना चली तो दिल टूट जाएगा। वर्कफंर्ट की बात करें तो अक्षय कुमार की अगली फिल्म खेल-खेल में 15 अगस्त को रिलीज हो रही है। इससे पहले उनकी फिल्म सरफिरा आई थी जो बॉक्स ऑफिस कुछ खास नहीं टिक पाई।