Kangana Ranaut Birthday : बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक कंगना रनौत है। कंगना रनौत का आज 38वां जन्मदिन है। आज फिल्म इंडस्ट्री में किसी की पहचान की मोहताज नहीं है। कंगना रनौत ने अपनी एक्टिंग और खूबसूरती के दम पर इंडस्ट्री में नाम कमाया है। एकट्रेस सिर्फ अभिनय के लिए नहीं बल्कि अपने बेबाक अंदाज के लिए खूब सुर्खियों में रहती है।
कंगना रनौत के शुरुआती दिनों की बात करें तो एक्ट्रेस हिमाचल प्रदेश के एक छोटे शहर से है। एक्ट्रेस राजपूत परिवार में जन्मी है। उनके पिता अमरदीप रनौत एक बिजनेसमैन है और मां आशा राजपूत एक स्कूल टीचर है। एक्ट्रेस ने 16-17 साल की उम्र में घर से भाग गई थी। दरअसल कंगना एक्ट्रेस बनना चाहती थी और उनका परिवार इसके पूरी तरह से खिलाफ था। हालांकि उन्होंने घर से भागकर इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई। बतां दे कि इस बीच एकट्रेस ने अपनी 12वीं की भी पढ़ाई छोड़ दी थी।
कंगना रनौत को ऐसे मिली पहली फिल्म

कंगना रनौत फिल्म लव यू बॉस में नजर आने वाली थी और इस फिल्म का निर्देशन पहलाज निहलानी करने वाले थे। हालांकि कुछ कारणों से यह फिल्म नहीं बन पाई, लेकिन उसके बाद कंगना के हाथ एक बड़े डायरेक्टर की फिल्म लगी। दरअसल एक कैफे में कॉफी पिते हुए निर्देशक अनुराग बसु ने कंगना को देखा था और उसके बाद उन्हें फिल्म गैंगस्टर के ऑडिशन के लिए बुलाया गया। वहीं जब कंगना ऑडिशन के लिए पहंची थी तो उन्हें कम उम्र के चलते रिजेकशन झेलना पड़ा और बाद में फिल्म चित्रांगदा को ऑफर की गई। हालांकि उन्होंने इसे इनकार कर दिया और फिर एक बार कंगना को इसके लिए ऑफर दिया गया।

फिल्म गैंगस्टर से कंगना रनौत की किस्मत चमक गई। एक्ट्रेस के साथ इस फिल्म में शाइनी आहूजा और इमरान हाशमी नजर आए थे। फिल्म सुपरहिट रही थी। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया जिसमें से क्वीन, फैशन, तनु वेड्स मनू, लाइफ इन ए मेट्रो, वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई जैसी फिल्में शामिल है।
फिल्म फैशन के लिए मिला था नेशनल अवॉर्ड

बता दें कि फिल्म फैशन के लिए कंगना को बेस्ट सपोटिंग एकट्रेस के तौर पर नेशनल अवॉर्ड मिला था। इसके अलावा मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी और पंगा फिल्म के लिए भी एक्ट्रेस को नेशलन अवॉर्ड से नवाजा गया था। कंगना अभी तक 4 नेशनल अवॉर्ड अपने नाम कर चुकी है।
एक्ट्रेस के रिलेशनशिप की बात करें तो उनका नाम कई एक्टर्स के साथ जुड़ चुका है. करियर के शुरुआती दिनों में कंगना का नाम एक्टर आदित्य पंचोली के साथ जुड़ा था और इसके बाद राज 2 की शूटिंग के दौरान उनकी मुलाकात शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन से हुई और दोनों ने एक दूसरे को काफी वक्त तक डेट भी किया। दोनों के रिश्ते को लेकर काफी चर्चा हुई। यहां तक कि जब ब्रेकअप हुआ तो अध्ययन सुमन ने कंगना पर कई गंभीर आरोप भी लगाए थे।

बाद में कंगना ने ऋतिक रोशन के साथ फिल्म कृष में काम किया था। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों के रिलेशनशिप में होने की खबरें सामने आई थीं। इस दौरान ऋतिक और सुजैन के तलाक की खबरें चल रही थीं। साथ ही कंगना ने साफ तौर पर कहा था कि वह ऋतिक के साथ रिलेशनशिप में थी, हालांकि ऋतिक इसको लेकर इनकार करते रहे थे। जिसके बाद कंगना और ऋतिक के रिलेशनशिप को लेकर बहुत कॉन्ट्रोवर्सी हुई थी।

एक्ट्रेस की नेटवर्थ की बात करें तो वह एक फिल्म के लिए करोड़ों चार्ज करती हैं। वह प्रति फिल्म 15 से 27 करोड़ तक चार्ज करती हैं। फोर्ब्स रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस की नेटवर्थ 124 करोड़ है और वह हर महीने 1 करोड़ से ज्यादा कमाती हैं। बता दें कि एक्ट्रेस के पास मुंबई में आलीशान घर है, जिसकी कीमत करोड़ों में है। साथ ही मनाली में भी एक बेहद शानदार घर है।

साथ ही एक्ट्रेस लग्जरी गाड़ियां रखती हैं, जिसमें उनके पास बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज, मर्सिडीज बेंज GLE समेत कई महंगी कारें हैं। वहीं एक्ट्रेस एक प्रोडक्शन हाउस की मालकिन है, जिसका नाम मणिकर्णिका फिल्म्स है। इस प्रोडक्शन हाउस में वह फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी बना चुकी हैं। इसके बाद वह फिल्म इमरजेंसी लेकर आ रही हैं, जो कि इसी साल रिलीज होगी।
-
प्रदेश के डिप्टी सीएम पहुंचे सोनीपत, नुकसान का मौके पर लेंगे जायजा
-
युवकों को इंडियन एयरफोर्स में जॉइनिंग का झांसा देकर की लाखों की ठगी
-
क्लर्क धरना प्रर्दशन के बीच पहुंचे कांग्रेस नेता, भाजपा ने लगाया राजनीति का आरोप
-
बाढ़ग्रस्त इलाके में किसानों के बीच नाव से पहुंचे डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, किसानों के लिए की ये व्यवस्था
-
हरियाणा में बाढ़ पर छिड़ी राजनीति, केजरीवाल के बयान पर भड़के हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज
-
बाढ़ के बाद किसानों के बीच पहुंचे आप नेता, हरियाणा सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
-
फरीदाबाद: महाशिवरात्री के शुभ अवसर पर सवा 21 फुट शिवलिंग का रुद्राभिषेक
-
शिवरात्रि: इस गांव में शिवलिंग प्रकट होने से पहले जमीन से निकली थी दूध की धारा
-
मनोरंजन: बॉलीवुड फिल्म के गाने पर हरियाणवी तड़का, आपस में भिड़ गई हरियाणा की दो बड़ी डांसर
-
हरियाणा में ASI पद के लिए निकली भर्तियां, जानिए आवेदन की अंतिम तिथि

