Ajay Devgan Birthday

Ajay Devgan Birthday : बॉलीवुड के सिंघम का आज 55वां जन्मदिन, इतने करोड़ की संपत्ति के मालिक है अभिनेता, अब तक कर चुके 122 फिल्मों में काम

Bollywood Stars बॉलीवुड

Ajay Devgan Birthday : रोमांटिक, एक्शन और कॉमेडी किरदारों के लिए मशहूर बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन 2 अप्रैल को अपना 55वां जन्मदिन मना रहें है। अजय देवगन अपने बेहतरीन करियर में फूल और कांटे, सिंघम, दृश्यम से लेकर शैतान तक एक से बढ़कर एक फिल्में बनाई है। लेकिन क्या आपकों पता है कि एक्टर की कई फिल्में ऐसी भी है जो आज तक रिलीज ही नहीं हुई। इसमें से कुछ की तो शूटिंग भी शुरु हो गई थी।

बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन इंडस्ट्री के मंझे हुए कलाकारों में से एक है। उन्होंने अभी तक अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में की है और अपनी पहचान बनाई है। ‘सिंघम’ ने अपने करियर की शुरुआत साल 1991 में आई फिल्म ‘फूल और कांटे’ से की थी। इंडस्ट्री में इतने समय गुजारने के बाद भी उनका स्टारडम वैसा का वैसा है। आज भी दर्शक अजय देवगन की फिल्मों का काफी बेसब्री के साथ इंतजार करते हैं और उन्हें खूब प्यार भी देते हैं। हालांकि, इतनी सुपरहिट फिल्में देने के बाद भी उनकी कई मूवीज ऐसी हैं, जो आज तक रिलीज नहीं हुई। चलिए जानते हैं अभिनेता की उन्हीं फिल्मों के बारे में।

Ajay Devgn

असर- द इम्पैक्ट

इस फिल्म में दिलीप कुमार, अजय देवगन और प्रियंका चोपड़ा दिखाई देने वाली थीं। फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो गई थी और कुछ गाने भी रिकॉर्ड हो चुके थे, लेकिन बाद में किसी वजह से यह मूवी डिब्बाबंद हो गई।

सत्संग

आईएमबीडी की रिपोर्ट के अनुसार, साल 2013 में प्रकाश झा की फिल्म ‘सत्संग’ को अर्जुन रामपाल ने साइन किया था, लेकिन लंबे समय तक स्क्रिप्ट तैयार नहीं हुई। इसके बाद इसे रोक दिया गया। फिर प्रकाश झा ने 2017 में फिल्म दोबारा शुरू की।

इस बार अजय देवगन और अमृता राव को साइन किया गया, लेकिन फिर यह मूवी नहीं बन पाई और बाद में प्रकाश झा ने किरदार में बदलाव कर बॉबी देओल के साथ इसे साइन करने का फैसला किया और लास्ट में यह ‘आश्रम’ बनकर सामने आई।

TAB 191108 Ajay Devgn 1573205401853 16e4a5960fe large

गुरु चेला

साल 1993 में अजय देवगन ने डेविड धवन निर्देशित राजीव कुमार की फिल्म ‘गुरु चेला’ साइन की थी। इस मूवी में उनके साथ मिथुन चक्रवर्ती और मीनाक्षी शेषाद्रि भी दिखाई देने वाली थीं, लेकिन थोड़े समय के बाद राजीव और डेविड को एक-दूसरे के साथ कुछ पर्सनल प्रॉब्लम होने लगी थीं, जिसकी वजह से इस मूवी को भी बंद कर दिया गया।

कबीर और सूरज

साल 1995 में अजय देवगन राकेश रोशन निर्देशित फिल्म ‘कबीर और सूरज’ में काम करने वाले थे। इसमें उनके साथ शाह रुख खान, काजोल, ममता कुलकर्णी और ओम पुरी समेत कई सितारे दिखाई देने वाले थे, लेकिन फिर किसी वजह से इस प्रोजेक्ट को रद्द कर दिया गया।

खजाना

desktop wallpaper ajay devgan

साल 1992 में ‘खजाना’ नाम की भी एक फिल्म को बंद कर दिया था, जिसमें संजय दत्त, मनीषा कोइराला, रवीना टंडन, अजय देवगन, परेश रावल और अनुपम खेर समेत कई सितारे दिखाई देने वाले थे। इस फिल्म के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर भी राकेश रोशन थे।

करोड़ों की संपत्ति के मालिक

अजय देवगन अपने खास अंदाज और एक्शन के लिए जाने जाते हैं। वहीं उनकी नेटवर्थ की बात करें, तो वह 295 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं। अजय देवगन अपनी फिल्मों के जरिए सबसे ज्यादा कमाई करते हैं और वह कई विज्ञापनों में भी नजर आते हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक एक फिल्म के लिए अभिनेता 30-50 करोड़ रुपए तक चार्ज करते हैं। वहीं गेस्ट अपियरेंस के लिए भी वह अच्छा खासा चार्ज करते हैं।

2 बार जेल गए अजय

fromandroid

कॉलेज के दिनों में अजय की गैंग हुआ करती थी, जिससे सभी स्टूडेंट्स डरते थे। अजय खुद एक गुंडे थे, जो ज्यादातर दोस्तों के साथ गाड़ियों में घूमकर आवारागर्दी और खतरनाक स्टंट करते थे। ये बदमाशी करने पर 2 बार जेल भी जा चुके हैं। अजय और उनकी गैंग का कॉलेज में दबदबा हुआ करता था, जिसके चलते वो लोगों को बहुत पीटते थे।

एक बार अजय देवगन अपनी सफेद जीप में दोस्तों के साथ सैर पर निकले। मुंबई के हॉलिडे होटल के पास एक पतली सी गली थी, जहां अजय ने गाड़ी डाल दी। गाड़ी स्पीड में थी और अचानक कटी पतंग के पीछे भाग रहा बच्चा गाड़ी के सामने आ गया। अजय ने तुरंत ब्रेक लगाया और बच्चा गाड़ी के नीचे आने से बच गया।

ajay devgns daughter nysa devgan gets trolled for sporting a sxy outfit at beyonces concert in london netizens react ajay salagaonkar ne apni beti ko jyada chhut de rakhi

सहमे हुए बच्चे ने जोर-जोर से रोना शुरू कर दिया, जिससे वहां आस पड़ोस के लोग इकट्ठा हो गए। करीब 20-25 लोगों की भीड़ ने अजय और उनके दोस्तों को घर लिया और हंगामा करने लगे। गुस्से के तेज अजय भी उनसे बहस करने लगे और हाथापाई शुरू हो गई। उन 20-25 लोगों ने अजय और उनके दोस्तों की 10 मिनट तक पिटाई की थी। उन पिटने वाले लोगों में साजिद खान भी शामिल थे। अफरा-तफरी में अजय के पिता को इस घटना की जानकारी दी गई। पता चलते ही वीरू देवगन अपने 150 फाइटर्स को लेकर तुरंत बेटे को बचाने पहुंचे थे।

नुक्कड़ गैंग नाम से मशहूर थे

ajay dev

शो यादों की बारात में अभिषेक बच्चन ने बताया था कि अजय देवगन की एक गैंग हुआ करती थी। वो अपनी गैंग के साथ गली के नुक्कड़ की दुकान पर जमावड़ा लगाया करते थे। उस दुकान में अजय की उधारी भी चलती थी। अजय अपनी गैंग के लीडर थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *