Chhaava' became the biggest opening film of 2025, first day earnings broke records!

‘Chhaava’ बनी 2025 की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म, पहले दिन की कमाई ने रिकॉर्ड तोड़े!

Bollywood Viral खबरें

विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘Chhaava’ ने 14 फरवरी को बॉक्स ऑफिस पर अपनी धमाकेदार रिलीज की और ओपनिंग डे पर शानदार कमाई की है। फिल्म, जो शंभाजी महाराज की जिंदगी पर आधारित है, ने पहले दिन ही दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया प्राप्त की।

download 2025 02 15T153517.029

लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में विक्की कौशल ने छत्रपति शंभाजी महाराज का किरदार निभाया है, जबकि रश्मिका मंदाना ने महारानी येसुबाई का रोल अदा किया है। अक्षय खन्ना ने ‘औरंगजेब’ का किरदार निभाया है, जो दर्शकों को बेहद पसंद आया। फिल्म का बजट लगभग 190 करोड़ रुपये है, और इसके एडवांस बुकिंग भी शानदार रहे थे, जिसके चलते फिल्म से बेहतरीन ओपनिंग की उम्मीद जताई जा रही थी।

download 2025 02 15T153417.532

सैकनिल्क डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, ‘Chhaava’ ने पहले दिन 31 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की। फिल्म की ऑक्यूपेंसी ओपनिंग डे पर 35.17 प्रतिशत रही, जो कि एक बेहतरीन आंकड़ा है। रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने एडवांस बुकिंग में ही 5 लाख से अधिक टिकट बेच दिए थे, जो इसके मजबूत दर्शक वर्ग को दर्शाता है।

Whatsapp Channel Join

images 57

‘Chhaava’ की कहानी शिवाजी सावंत की नोवेल ‘छावा’ से प्रेरित है और यह फिल्म छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे शंभाजी महाराज की जिंदगी पर आधारित है। इस फिल्म में विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना, अक्षय खन्ना, आशुतोष राणा और दिव्या दत्ता जैसे बड़े कलाकारों ने महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं। फिल्म ने दर्शकों को प्रभावित किया और थिएटरों में तालियों की गड़गड़ाहट भी सुनी गई।

images 55

सभी को इस फिल्म से काफी उम्मीदें थीं और पहले दिन के आंकड़ों से साफ जाहिर हो रहा है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लंबे समय तक धमाल मचाने वाली है।

Read More News…..