Kangana Ranaut Café: भाजपा सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने मनाली के प्रीणी गांव में अपना पहला रेस्टोरेंट ‘द माउंटेन स्टोरी’ शुक्रवार को आधिकारिक रूप से शुरू कर दिया। वेलेंटाइन डे के मौके पर इस कैफे में पर्यटकों की भारी भीड़ देखी गई। हालांकि, पहले दिन किसी विशेष उद्घाटन समारोह या फिल्मी हस्तियों की उपस्थिति नहीं रही, बल्कि ग्राहकों के आते ही कैफे की सेवाएं शुरू कर दी गईं।

कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर अपने इस कैफे की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा— “बचपन का सपना पूरा हुआ। हिमालय की गोद में मेरा छोटा सा रेस्टोरेंट, ‘द माउंटेन स्टोरी’। यह एक प्रेम कहानी है।”

हिमाचली स्वाद का मिलेगा अनुभव
कैफे में हिमाचली व्यंजन मुख्य आकर्षण हैं। पर्यटकों को शाकाहारी और मांसाहारी दोनों प्रकार की थालियां उपलब्ध कराई जा रही हैं।
● शाकाहारी थाली – ₹780
● मांसाहारी थाली – ₹850
इसके अलावा, नाश्ते में हिमाचली परंपरागत व्यंजन सिड्डू को खासतौर पर शामिल किया गया है।

कंगना ने परिवार संग मनाया पहला दिन
शाम को कंगना रनौत अपने परिवार के साथ कैफे पहुंची, जहां मौजूद पर्यटकों ने उनके साथ फोटो खिंचवाए। वह करीब दो घंटे कैफे में रुकीं और मेहमानों से बातचीत की।

‘द माउंटेन स्टोरी’ मनाली से मात्र 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के घर से मात्र 25 मीटर दूर है। पर्यटकों के लिए यह जगह न सिर्फ एक खूबसूरत डाइनिंग डेस्टिनेशन बल्कि एक ऐतिहासिक स्थान के करीब होने के कारण भी आकर्षण का केंद्र बन सकती है।