harshaali malhotra

Harshaali Malhotra : बजरंगी भाईजान की मुन्नी बनी हीरामंड़ी की आलमजेब, जानें क्या बोले फैंस

Latest Bollywood News बॉलीवुड

Harshaali Malhotra : संजय लीला भंसाली की हीरामंड़ी का खुमार हर किसी पर चढ़ा है। किसी को अदिति राव हैदरी का डांस पसंद आ रहा है तो कोई मनीषा कोईराला की परफॉर्मेस पर प्यार लुटा रहा है। हालांकि इसी सब के बीच में अब बजरंगी भाईजान में मुन्नी का रोल निभाने वाली हर्षाली मल्होत्रा ने हीरामंड़ी की आलमजेब के तौर पर परफॉर्मेस दी है। उनकी परफॉर्मेंस फैंस को बेहद पसंद आ रही है।

हर्षाली ने वीडियो शेयर किया है। उन्होंने इस लुक को नथ, लॉन्ग हैवी ईयररिंग्स और रिंग्स के साथ कंप्लीट किया है। वीडियो में उन्होंने हीरामंडी की आलमजेब की एंट्री को रीक्रिएट किया है। सीरीज के सॉन्ग एक बार देख लीजिए, दीवाना बना दीजिए, जलने को हैं तैयार परवाना बना दीजिए। वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा- एक बार देख लीजिए। इस वीडियो में हर्षाली के एक्सप्रेशन और अदाएं फैंस को बहुत पसंद आ रहे हैं।

यूजर्स ने ऐसे किया रिएक्ट

एक यूजर ने लिखा- काश आप आलमजेब का रोल करतीं। आपने कमाल एक्सप्रेशन दिए हैं। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- यहां तक कि आलम के रोल में इसके एक्सप्रेशन बेहतर हैं। एक ने लिखा- संजय लीला भंसाली की अगली एक्ट्रेस। एक यूजर ने लिखा- अच्छा कंटेंट है बेटा, धूम मचा दो बस दुनिया के दिलों में। इसी तरह के तमाम कमेंट्स यूजर्स कर रहे हैं।

Whatsapp Channel Join

बता दें कि हीरामंडी में आलमजेब का रोल संजय लीला भंसाली की भांजी शर्मिन सेगल ने निभाया है। वो सीरीज में लीड रोल में हैं। उनके कैरेक्टर की कहानी लव स्टोरी और शायरी के इर्द-गिर्द घूमती है। इस रोल के लिए उन्हें काफी आलोचना झेलनी पड़ रही है। लोगों का कहना है कि पूरी सीरीज में वो एक्सप्रेशन लेस हैं। वहीं कुछ लोगों ने तो नेपोटिज्म को लेकर सवाल उठाए हैं। वहीं शर्मिन ने कपिल शर्मा के शो में बताया था कि उन्हें इस रोल के लिए एक साल में 16 बार ऑडिशन देना पड़ा।

अन्य खबरें