Famous Actress हिना खान ने अपनी सेहत से जुड़ा एक बड़ा अपडेट दिया है। उन्होने इंस्टा पोस्ट के जरिए शेयर किया है कि उन्हे ब्रेस्ट कैंसर हुआ है। हिना खान ने इंस्टाग्राम पर इस बात की जानकारी शेयर करते हुए लिखा- सभी को हैलो, मैं अपने सभी चाहने वालों और शुभचिंतकों को सूचित करना चाहती हूं कि मैं तीसरी स्टेज के ब्रेस्ट केंसर का सामना कर रही हूं। मैं आप सभी को ये बताना चाहती हूं कि मैं ठीक हूं, मैं मजबूत हूं, और जल्द ही इस बीमारी से बाहर निकलूंगी। मेरा इलाज शुरू हो चुका है और मैं इस बीमारी से उभरने के लिए प्रयास शुरू कर चुकी हूं।
हिना खान का इलाज चल रहा है। टीवी की दुनिया का पॉपुलर चेहरा रहीं हिना खान ने अपने करियर में कम समय में ही काफी नाम कमाया है। अपने किरदार की वजह से हीना आज भी घर-घर मशहूर हैं। एक्ट्रेस छोटे पर्दे के अलावा पंजाबी फिल्मों और कई एल्बम में नजर आ चुकी हैं। करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करने वाली हिना खान की बीमारी की खबर मीडिया में आते ही चारों तरफ खलबली सी मच गई है। फैंस उनके जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे है।
ब्रेस्ट कैंसर कैसे होता है?
ब्रेस्ट कैंसर एक ऐसा कैंसर है जो ब्रेस्ट के टिशू में शुरू होता है और फिर ब्रेस्ट के सेल्स में धीरे-धीरे बढ़ने लगता है। जब कैंसर के सेल्स अनियंत्रित रूप से बढ़ने लगते हैं तो वह ट्यूमर का रूप ले लेती है और फिर ब्रेस्ट कैंसर हो जाता है।