First Indian actress to win Best Actress Award at Cannes Film Festival

Canns Film Festival में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीतने वाली पहली Indian Actress

Latest Bollywood News बॉलीवुड

Canns Film Festival : कोलकाता की रहने वाली अनसूया सेनगुप्ता ने इतिहास रच दिया है। वह कांस फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड पाने वाली पहली भारतीय बनी है। अनसूया को यह अवॉर्ड उनकी फिल्म शेमलेस के लिए मिला है। जानिए कौन है अनसूया सेनगुप्ता और क्या है उनकी फिल्म शेमलेस की कहानी।

77वें कान फिल्म फेस्टिवल में अनसूया सेनगुप्ता ने इतिहास रच दिया है। कोलकाता की रहने वाली अनसूया इस प्रतिष्ठित फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीतने वाली पहली भारतीय बन गई है। उन्हें यह अवॉर्ड फिल्म शेमलेस के लिए मिला है। जिसे बुल्गारिया के फिल्ममेकर कॉन्स्टेंटिन बीजानोव ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में अनसूया एक सेक्स वर्कर की भूमिका में है जो एक पुलिसकर्मी को चाकू मारने के बाद दिल्ली के वेश्यालय से भाग जाती है।

अवॉर्ड मिलने पर अनसूया की प्रतिक्रिया

अनसूया सेनगुप्ता प्रतिष्ठित कांस फिल्म फेस्टिवल के अन सर्टन रिगार्ड सेगमेंट में बेस्ट एक्ट्रेस चुनी गई है। अनसूया ने अपना यह पुरस्कार दुनियाभर में सलैंगिक समुदाय और हाशिए पर जिंदगी जीने वाले समुदायों की बहादुरी को समर्पित किया है। उन्होंने अवॉर्ड लेने के बाद अपने भाषण में कहा, सभी के लिए समानता की लड़ाई लड़ने के लिए आपको समलैंगिक होने की जरुरत नहीं है। हमें बस बहुत बहुत सभ्य इंसान होने की जरुरत है।

मूल रुप से कोलकाता की रहने वाली अनसूया सेनगुप्ता ने मुंबई में एक प्रोडक्शन डिजाइनर के रुप में अपनी पहचान बनाई है। वह वर्तमान में गोवा में रहती है। उन्होंने नेटफ्लिक्स के शो मसाबा मसाबा के सेट को डिजाइन किया था। अनसूया ने जादवपुर यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है। इससे पहले द कोलकाता के साथ इंटरव्यू में अनसूया ने कहा था, जब मुझे खबर मिली, जब कॉन्सटेंटिन ने मुझे बताया कि कांस में हमारी फिल्म को नॉमिनेशन मिला है, तो मैं खुशी से कुर्सी से उछल पड़ी थी।

मंथन की स्क्रीनिंग और बैक-टू-बैक तीन अवॉर्ड

कांस 2024 भारत के लिए खार रहा है। एक ओर जहां श्याम बेनेगल की मंथन की रिलीज के 48 साल बाद महोत्सव में स्पेशल स्क्रीनिंग हुई, वहीं अनसूया से ठीक पहले मेरठ की मानसी माहेश्वरी और एफटीआईआई के स्टूडेंट्स की फिल्मों ने भी अवॉर्ड जीते है।

अनसूया की जीत का जश्न मनाते हुए एक्ट्रेस तिलोत्मा शोम ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, सुंदर!!!!!!!!!इतिहास रचा जा रहा है। दुर्भाग्य से, मेरे पास चश्मा नहीं है और मैं आंकड़े नहीं देख पा रही हूं। इसे साझा करने का तरीका बताएं! लेकिन मैं उस खुशी को बयान नहीं कर पा रही हूं,जो इस वक्त महसूस हो रहा है। अनसूया को मेरी तरफ से ढेर सारी किसेज।’

क्या है अनसूया की फिल्म शेमलेस की कहानी

कॉन्स्टेंटिन बोजानोव फिल्म शेमलेस के रायटर और डायरेक्टर दोनों है। फिल्म की कहानी रेणुका के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक पुलिस अधिकारी की हत्या के बाद दिल्ली के वेश्यालय से भाग जाती है। फिल्म में रेणुका की प्रेमिका ओमारा शेट्टी भी है।

अन्य खबरें