Munawwar Faruqui became a groom as soon as he recovered

Munawar Farooqui Second Wedding : ठीक होते ही दुल्हा बन गए मुनव्वर फारुकी,गुपचुप रचाई दूसरी शादी

Latest Bollywood News बॉलीवुड

Munawar Farooqui Second Wedding : मुनव्वर फारुकी के फैंस के लिए गुडन्यूज आई है। स्टेंडअप कॉमेडियन और बिग बॉस 17 के विनर मुनव्वर फारुकी ने दूसरी शादी रचा ली है। यह खबर उस वक्त आई है, जब मुनव्वर फारुकी हाल ही में अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं। मुनव्वर फारुकी की तबीयत तो ठीक है, लेकिन उनके फैंस शॉक्ड हैं कि उन्हों यह दूसरी शादी कब और किससे रचाई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुनव्वर फारुकी अपनी दूसरी शादी को इन्जॉय कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुनव्वर फारुकी ने अपनी दूसरी शादी 10 दिन पहले रचाई है। कहा जा रहा है कि मुनव्वर फारुकी के फैमिली के एक मेंबर ने इस खबर पर मुहर लगा दी है, लेकिन मुनव्वर फारुकी की तरफ से इस पर कोई रिएक्शन नहीं आया है। मुनव्वर फारुकी और उनकी फैमिली ने इस शादी पर कोई भी बयान से देने से कन्नी काट ली है और उनका कहना है कि यह बात सीक्रेट रखी जाएगी। इतना ही नहीं टीवी की हसीना हिना खान भी मुनव्वर फारुकी की दूसरी शादी में शरीक हुई थी।

कौन हैं मुनव्वर फारुकी की दूसरी पत्नी?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुनव्वर फारुकी की दूसरी पत्नी मेकअप आर्टिस्ट है महजबीन कोटवाला हैं। यह शादी मुंबई आईटीसी मराठा में हुई थी। वहीं, सोशल मीडिया पर महजबीन कोटवाला नामक एक इंस्टाग्राम पर शादी की एक फोटो शेयर की गई है, जिसमें कपल का हाथ दिख रहा है और महजबीन कोटवाला के हाथ में मेहंदी लगी हुई है। हालांकि यह कंफर्म नहीं है कि यह अकाउंट महजबीन कोटवाला का फेक है या रियल।

मौसम विभाग का अलर्ट इन जिलों में होगी बारिश ओले गिरने की संभावना 34

वहीं, इसी अकाउंट पर एक इंस्टास्टोरी भी है, जिसमें चुप रहने का इमोजी है, जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि महजबीन कोटवाला और मुनव्वर अपनी शादी सीक्रेट रखना चाहते हैं। बता दें, पहले से एक बच्चे के पिता मुनव्वर फारुकी जब कंगना रनौत के पहले रियलिटी शो लॉक अप में बतौर कंटेस्टेंट गए थे तो वहां मुनव्वर फारुकी अपने को-कंटेस्टेंट्स को मोबाइल में एक तस्वीर दिखाते थे और इस बारे में कंगना ने भी उनसे पूछा था। तब मुनव्वर फारुकी ने बताया था कि वह शादीशुदा हैं और उनका बेटा है, जिसका नाम मिखैल है। मुनव्वर फारुकी की पहली शादी 2017 में हुई और साल 2020 में ही टूट गई।

अन्य खबरें