saif

Saif Ali Khan पर हमले की जांच में नया मोड़: पुलिस के हाथ लगे चौंकाने वाले सीसीटीवी फुटेज, हमलावर की हुई पहचान

Latest Bollywood News बॉलीवुड मनोरंजन

मुंबई में अभिनेता Saif Ali Khan पर हुए हमले की जांच में अब पुलिस ने कुछ बड़े खुलासे किए हैं। पुलिस ने बताया कि सैफ की बिल्डिंग के पास स्थित एक अन्य बिल्डिंग से एक शख्स उनके घर में घुसता हुआ दिख रहा है। इस घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है, जिसमें साफ दिख रहा है कि यह शख्स सैफ के घर में घुसने की कोशिश कर रहा है।

पुलिस ने इस मामले में घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की है, जिसमें दो संदिग्धों के चेहरे दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, पुलिस के लिए यह कहना मुश्किल है कि इनमें से हमलावर कौन है। 15 पुलिस टीमों को इस मामले की जांच के लिए तैनात किया गया है।

सैफ पर चाकू से हमला

Saif Ali Khan

सूत्रों के अनुसार, हमलावर ने पहले सैफ की घरलू सहायिका पर हमला किया, और फिर सैफ अली खान पर हमला कर दिया। हमले के दौरान सैफ को छह बार चाकू से वार किए गए, जिनमें से दो जख्म गहरे थे। उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है और सर्जरी सफल रही है। सैफ के बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम अली खान भी अस्पताल पहुंचे।

Whatsapp Channel Join

Screenshot 3797

पुलिस ने 3 लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया

पुलिस ने बताया कि सैफ के घर से 3 लोगों को पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन ले जाया गया है। इनमें हमले में घायल हुई हाउसकीपर भी शामिल है। शुरुआती जांच में पता चला कि घर के अंदर मौजूद किसी शख्स ने ही हमलावर को एंट्री दी। घर में कोई जबरदस्ती नहीं घुसा।

Saif Ali Khan
Saif Ali Khan

बच्चों के कमरे की तरफ जा रहा था हमलावर

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये घटना सैफ-करीना के बच्चों तैमूर-जेह के कमरे की है। कमरे में उनकी हाउसकीपर अरियामा फिलिप उर्फ लीमा मौजूद थी, जिसे एक अज्ञात शख्स ने पकड़ लिया। उनकी चीखने की आवाज सुनकर सैफ बच्चों के कमरे में पहुंचे थे। सैफ को देखते ही अज्ञात शख्स ने उन पर हमला करना शुरू कर दिया। इस दौरान घायल हुई हाउसकीपर को भी लीलावती अस्पताल ले जाया गया है।

images 4

पुलिस और क्राइम ब्रांच की 18 टीमें जांच कर रहीं

बांद्रा पुलिस स्टेशन ने हमलावरों की तलाश के लिए 10 टीमें बनाई हैं। वहीं क्राइम ब्रांच ने भी केस के इन्वेस्टिगेशन के लिए 8 टीमें गठित कर दी हैं। क्राइम ब्रांच जांच के लिए सैफ के घर भी पहुंच चुकी है। एनकाउंटर स्पेशलिस्ट दया नायक भी टीम का हिस्सा हैं।

अन्य खबरें