Actor ने 1 या 2 दिन नहीं बल्कि पिछले 14 सालों से डिनर नहीं किया है। मनोज बाजपेयी ने बताया की बहुत कठिन था खाना छोड़ना। एक्टर शुरुआती दिनों में पेट भरने के लिए ढेर सारा पानी पीते थे। मनोज का पेट नहीं भरता था तो कुछ बिस्कुट खाकर सो जाते थे। अब सवाल है कि करोड़ों के मालिक और इंडस्ट्री के फेमस एक्टर में से एक मनोज बाजपेयी कौन सी मजबूरी में ऐसा करते हैं। आज यानी 23 अप्रैल को मनोज बाजपेयी अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर एक्टर के जिंदगी से जुड़े इस किस्से के बारे में बताएंगे।
मनोज बाजपेयी ने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में अपने जिंदगी से जुड़े कई खुलासे किए हैं। इसी बीच एक्टर ने बताया है की उन्होंने बीते 14 साल से रात का खाना नहीं खाना है। मनोज बाजपेयी ने ऐसा करने के पीछे की वजह भी बताई है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य का ख्याल रखने के लिए रात का खाना छोड़ रखा है। मनोज बाजपेयी ने रात का खाना छोड़ने की प्रेरणा अपने दादा जी से ली है।
मनोज बाजपेयी ने बताई बड़ी वजह
मनोज बाजपेयी ने कहा, “13-14 साल हो गए। मुझे एहसास हुआ कि मेरे दादाजी बहुत दुबले पतले थे, और हमेशा बहुत ही फिट रहते थे, तो मैंने सोचा कि वह जो खाते थे वही मैं भी फॉलो करता हूं। मैंने वो शुरू किया तो मेरा वजन कंट्रोल होना शुरू हो गया। मैं काफी एनर्जेटिक और हेल्दी भी फील करता हूं।”
मनोज ने आगे कहा, “दादा जी के रूटीन को अपनाते हुए मैंने 12 से 14 घंटे के व्रत रखने शुरू किए। रात का डिनर मैंने धीरे-धीरे हटाना शुरू किया। लंच के बाद किचन में कुछ नहीं बनता है। मेरी बेटी जब छुट्टियों में हॉस्टल से आती है तभी रात का खाना बनता है। शुरुआत में इस रूटीन को फॉलो करने में बहुत दिक्कत हुई। मैं अपनी भूख मिटाने के लिए ढेर सारा पानी पीता था और हेल्दी बिस्कुट खाता था। इस रूटीन से मेरा लाइफस्टाइल काफी बदल गया और यही वजह है कि ना मुझे कोलेस्ट्रॉल है ना ही डायबिटीज और ना ही दिल से जुड़ी कोई बीमारी है।”
मनोज बाजपेयी वर्कफ्रंट
मनोज बाजपेयी ने ‘फैमिली मैन’, ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’, ‘गुलमोहर’, ‘सत्या’, ‘शूल’ जैसी हिट वेब सीरीज और फिल्मों में काम किया है। एक्टर बॉलीवुड इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं।