KGF 3 : यश की स्टारर केजीएफ चैप्टर 2 ने रिलीज के पहले दिन ही बॉक्सऑफिस पर धमाल मचा दिया। ये फिल्म दर्शकों को इतनी पसंद आई कि अब फैंस को इसके तीसरे पार्ट का इंतजार है। केजीएफ 2 में यश ने अपनी धुंआधार एक्टिंग और धमाकेदार सीन्स से सिनेमाघरों पर अपना दबदबा बना लिया। जिसका नतीजा ये हुआ कि इस फिल्म का क्रेज अबतक बरकरार है। केवल दर्शक ही नहीं कई सेलेब्स भी यश के फैन बन चुके है। यही नहीं 14 अप्रैल को रिलीज हुई फिल्म थिएटर्स में अब तक टिकी हुई है और ताबड़तोड़ कमाई भी कर रही है। इसी बीच यश ने केजीएफ चैप्टर 3 को लेकर बातें की है।
एक्टर यश ने एक इंटरव्यू में कहा कि हम पार्ट 3 लाने की प्लानिंग कर रहे है। यश ने बताया कि अगले पार्ट में भी धमाकेदार सीन्स होंगे और इसकी कहानी भी अलग होगी। अभी रॉकी भाई की जिंदगी और कहानी में काफी कुछ बचा है,जिसे तीसरे पार्ट में दिखाया जाएगा। यश ने आगे कहा कि मैंने और प्रशांत ने केजीएफ 3 के लिए काफी सीन्स सोच रखे है। ऐसी कई सारी चीजें थे, जो हम चैप्टर 2 में नहीं दिखा सकते थे। इसलिए उन सीन्स को चैप्टर 3 के लिए बचाकर रखा है। हमने कई इंट्रेस्टिंग आइडिया सोचे है। लेकिन अभी कुछ वक्त के लिए छोड़ दिया है। उन आइडिया पर काम चल रहा है।
चैप्टर 2 और 3 की नहीं थी कोई प्लानिंग
इसके आगे बात करते हुए यश ने बताया कि प्रशांत नील ने पहले केजीएफ को सिर्फ एक आम फिल्म के तौर पर बनाने का प्लान किया था। पहले उन्होंने इसके सीक्वल के बारे में नहीं सोचा था। लेकिन जब फिल्म के प्रोडक्शन का आधा काम पूरा हुआ तो फिल्म की स्क्रिप्ट पर टीम ने दोबारा काम करने का फैसला लिया। जिसका नतीजा ये रहा कि फिल्म को एक नहीं बल्कि दो पार्ट्स में बनाया जाएगा। जिसके बाद हमने फिल्म के बेस्ट सीन्स केजीएफ चैप्टर 2 में डाले थे।
मुझे डर था फिल्म फ्लॉप ना हो जाए
फिल्म के हिट होने पर एक्टर ने कहा कि पहले मुझे इस बात का डर था कि अगर पहला पार्ट फ्लॉप हुआ तो दूसरे पार्ट पर काम नहीं कर पाएंगे। लेकिन जैसे ही पहला और दूसरा पार्ट सुपरहिट हुआ तो हमने आगे की कहानी पर काम करना शुरु कर दिया। अब हम अगले पार्ट पर काम कर रहे हा।
दूसरे पार्ट के लिए करना पड़ा लंबा इंतजार
आपको बता दें कि केजीएप चैप्टर 2 का क्लाइमैक्स अधूरा छोड़ दिया गया है। आखिर में रॉकी भाई के लिए रमिका सेन डेथ वारंट जारी करती है। जिसके बाद रॉकी मर जाएगा या बचेगा? इस पर कोई सीन नहीं है। लोगों की उत्सुकता को बढ़ाने के लिए फिल्म को आधे सीन के साथ ही खत्म कर दिया गया। बता दें कि फिल्म का पहला पार्ट साल 2018 में रिलीज हुआ था। दूसरा पार्ट 2022 में लंबे इंतजार के बाद आया। अब देखना दिलचस्प होगा कि फैंस को तीसरे पार्ट के लिए कितना इंतजार करना पड़ सकता है।