Cannes फिल्म फेस्टिवल 2024 का परवान सिर चढ़कर बोल रहा है। इंडस्ट्री की कई फेमस एक्ट्रेस इसका हिस्सा बनी तो कई ने पहली बार रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेरा है। फिल्म फेस्टिवल 2024 में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेसेस की लिस्ट में एक ऐसी एक्ट्रेस है जो पहली बार पार्टिसिपेट कर रही है। लेकिन इससे पहले भी वो फिल्म फेस्टिवल इंवेट का हिस्सा रह चुकी है।
अपनी लुक्स और जबरदस्त परफॉर्मेंस से फैंस का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस शोबिता धुलिपाला ने कान्स फिल्म फेस्टिवल से जुड़ी कुछ बातें शेयर की। जिसमें उन्होंने बताया कि इससे पहले कब और किस वजह से दुनिया के सबसे बड़े फिल्म फेस्टिवल में शामिल हुई थी।
इसलिए कर दिया फिल्म का प्रीमियर मिस
पर्पल जंपसूट के बाद गोल्डन गर्ल बनकर लोगों का अटेंशन खींचने वाली एक्ट्रेस शोबिता धुलिपाला 2024 से आठ साल पहले 2016 कान्स इवेंट में अपनी फिल्म के प्रीमियर के लिए शामिल हुई थी। लेकिन अंडे-प्याज खरीदने की वजह से अपने फिल्म का प्रीमियर मिस कर दी थी। एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा करते हुए बताया,’ हमने अपनी ही फिल्म ‘राघव रमन 2.O’ का प्रीमियर मिस कर दिया था।
हमें नहीं पता था कि फिल्म का प्रीमियर होगा, इसलिए हम थिएटर में घुस गए और डायरेक्टर हम पर चिल्लाए क्योंकि प्रेस वहां से जा चुकी थी और हम ऐसे थे कि क्या वहां प्रीमियर था, हमें नहीं पता था।’ इस बात कि पूरी जानकारी देते हुए वो बताती हैं कि हम घर में खाना बनाते थे और उस वक्त एक लोकल दुकान में अंडे और प्याज मिल रहे थे। जिसे खरीदने में उन्होंने अपनी फिल्म का प्रीमियर मिस कर दी।
गोल्डन गर्ल बनकर चुरा रही फैंस का दिल
शोबिता धूलिपाला के कान्स डेब्यू लुक्स कि बात करें तो अबतक एक्ट्रेस का दो लुक सामने आया है जो बेहद खूबसूरत है. पहले दिन एक्ट्रेस ने पर्पल जंपसूट के साथ गोल्डन ईयररिंग से अपना लुक को कम्प्लीट किया था।वहीं, दूसरे दिन उन्होंने गोल्डन फिश टेल गाउन के साथ लॉन्ग स्टेटमेंट ईयररिंग पेयर किया।