➤ मिथुन चक्रवर्ती ने कन्फर्म किया रजनीकांत संग ‘जेलर 2’
➤ तीन दशक बाद दोनों दिग्गज एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगे
➤ मिथुन के झोली में प्रभास संग ‘फौजी’ और विवेक अग्निहोत्री की ‘द बंगाल फाइल्स’ भी
बॉलीवुड और साउथ सिनेमा के दो दिग्गज सितारे मिथुन चक्रवर्ती और रजनीकांत जल्द ही बड़े पर्दे पर एक साथ नजर आने वाले हैं। 75 साल की उम्र में भी फिल्मों में सक्रिय मिथुन ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है कि वे सुपरस्टार रजनीकांत के साथ फिल्म ‘जेलर 2’ में काम करेंगे। लंबे समय से चल रही चर्चाओं को विराम देते हुए मिथुन ने कहा— “हां, बिल्कुल मैं ‘जेलर 2’ कर रहा हूं। मेरी और रजनी की दोस्ती बहुत पुरानी है। यह फिल्म सिर्फ एक प्रोजेक्ट नहीं बल्कि दो दोस्तों का मिलन है। जब हम दोनों पर्दे पर होंगे तो यह दर्शकों के लिए किसी त्योहार से कम नहीं होगा।”
मिथुन ने आगे बताया कि फिल्म की शूटिंग इस महीने की 25 तारीख से शुरू होगी। उन्होंने विश्वास जताया कि यह फिल्म दर्शकों को न सिर्फ मनोरंजन बल्कि एक यादगार अनुभव भी देगी।
30 साल बाद दो दिग्गजों की जुगलबंदी
लगभग 30 साल बाद यह मौका आ रहा है जब मिथुन और रजनीकांत फिर से एक साथ पर्दे पर दिखेंगे। आखिरी बार दोनों साल 1995 में आई बंगाली फिल्म ‘भाग्य देवता’ में नजर आए थे। इस फिल्म में रजनीकांत का स्पेशल अपीयरेंस था और यह उनकी एकमात्र बंगाली फिल्म भी है। इससे पहले, दोनों 1989 में रमेश सिप्पी निर्देशित फिल्म ‘भ्रष्टाचार’ में साथ काम कर चुके हैं।
नए प्रोजेक्ट्स की भरमार
‘जेलर 2’ के अलावा मिथुन चक्रवर्ती की झोली में कई और बड़े प्रोजेक्ट्स हैं। वह विवेक अग्निहोत्री की ‘द बंगाल फाइल्स’ में नजर आएंगे। इसके अलावा मिथुन फिल्म ‘फौजी’ में भी अभिनय करेंगे, जिसमें उनके साथ ‘बाहुबली’ फेम प्रभास दिखाई देंगे। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ और प्रोजेक्ट्स लाइन में हैं, जिनका अभी खुलासा नहीं किया जा सकता, लेकिन आने वाले दिनों में दर्शकों को जबरदस्त मनोरंजन मिलेगा।
अब भी उतनी ही ऊर्जा
75 साल की उम्र में भी मिथुन अपने काम और किरदारों को लेकर उतने ही उत्साहित हैं। उन्होंने कहा— “मैं खुद को किसी एक शैली तक सीमित नहीं मानता। असली मजा तभी है जब हर तरह का किरदार निभा सकूं— कॉमेडी, ट्रेजेडी या एक्शन। मेरी नजर में सच्चा अभिनेता वही है जो हर बार दर्शकों को नया रूप दिखाए।”