Amar Singh Chamkila

Amar Singh Chamkila Movie Review : चमकीला बन चमके दिलजीत, दिल को छू गई ये फिल्म, जानिए मूवी रिव्यू

Movies Review Latest Bollywood News बॉलीवुड

Amar Singh Chamkila Movie Review : नेटफ्लिक्स फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ रिलीज हो गई है। फिल्म लंबे समय से सुर्खियों में थी। फिल्म में दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा लीड रोल में हैं जबकि फिल्म का निर्देशन इम्तियाज अली ने किया है। इम्तियाज अली ने पंजाबी सिंगर अमर सिंह चमकीला की जिंदगी को फिल्म में दिखाया है। दिलजीत दोसांझ ने अमर सिंह चमकीला का किरदार निभाया है।

1 2

कहानी पंजाबी सिंगर अमर सिंह चमकीला की है। पंजाब के ओरिजनल रॉकस्टार कहे जाने वाले अमर सिंह चमकीला ने 20 साल की उम्र में अपने गानों से धूम मचा दी थी। महज 27 साल की उम्र में उनका कत्ल कर दिया गया था। फिल्म में चमकीला की जिंदगी के अहम पड़ावों को दिखाया गया है। इम्तियाज अली ने कहानी को चित्रों और एनिमेशन के जरिये भी दिखाया है। इस तरह से उन्होंने अच्छे से चमकीला की लाइफ को परदे पर उतारा है। हालांकि वह चमकीला की जिदंगी के बारे में कोई नई बात पेश नहीं कर पाते हैं। जितना उन्होंने दिखाया है, वह कहानी उनके चाहने वालों को जरूर पता होगी। इस पंजाबी सिंगर, उनके गाने और कुछ पड़ावों को स्क्रीन पर देखकर अच्छा लगता है।

अमर सिंह चमकीला का डायरेक्शन

2 2

इम्तियाज अली जब वी मेट और रॉकस्टार जैसी फिल्में बना चुके हैं। उनकी पिछली दो फिल्में जब हैरी मेट सेजल और लव आज कल बॉक्स ऑफिस पर कामयाब नहीं हो सकीं। इस बार उन्होंने हाथ ओटीटी पर आजमाया है। उन्होंने विषय अच्छा चुना और उस दौर के पंजाब को अच्छे से परदे पर उकेरा भी। चमकीला की कहानी जितनी उन्हें मिली उसे दिखा दिया। फिल्म की लेंथ थोड़ी कम की जा सकती थी। बाकी सब ठीक-ठाक है। यह इम्तियाज की अच्छी कोशिश है।

अमर सिंह चमकीला की एक्टिंग

3

दिलजीत दोसांझ ने चमकीला का किरदार निभाया है। वह इस किरदार में गहरे तक उतरे हैं और कैरेक्टर की बारीकियों को भी उन्होंने अच्छे से पकड़ा है। एक्सप्रेशन भी जोरदार है। अमरज्योत के किरदार में परिणीति चोपड़ा ने उनका अच्छा साथ दिया है।

अमर सिंह चमकीला वर्डिक्ट

4

जो चमकीला के फैन है, जिन्हें चमकीला के गाने पसंद है, जो दिलजीत दोसांझ को शानदार एक्टिंग करते देखना चाहते हैं और जो पंजाब के इस सिंगर के बारे में जानने में दिलचस्पी रखते हैं उनके लिए यह अच्छी फिल्म है। अगर आप चमकीला के बारे में कुछ नया जानने की उम्मीद करते हैं तो निराशा हाथ लग सकती है। कुल मिलाकर इस फिल्म को एक बार जरूर देखा जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *