- मुंबई साइबर सेल ने हनी सिंह के कॉन्सर्ट में बिना नाम टिकट बेचने पर सख्ती दिखाई
- टिकट एजेंसी को कारण बताओ नोटिस जारी, जवाब मांगा गया
- पिछले इवेंट्स में भी हो चुकी है टिकटों की कालाबाजारी, साइबर सेल जारी करेगा श्वेत पत्र
Honey Singh Concert: मशहूर रैपर और गायक हनी सिंह के ‘मिलिनेयर इंडिया टूर’ को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। मुंबई साइबर सेल ने टिकटिंग एजेंसी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि कॉन्सर्ट के टिकट बिना नाम दर्ज किए बेचे जा रहे हैं।
मुंबई साइबर सेल के प्रमुख यशस्वी जायसवाल के अनुसार, टिकटों की कालाबाजारी रोकने के लिए एजेंसियों को पहले ही आगाह किया गया था, लेकिन जौमैटे टिकटिंग प्लेटफॉर्म ने फिर से नियमों का उल्लंघन किया। इस पर कारण बताओ नोटिस जारी कर एजेंसी से जवाब मांगा गया है।
इससे पहले भी भारत में कोल्डप्ले बैंड के कॉन्सर्ट में इसी तरह की कालाबाजारी सामने आई थी, जिसमें लोगों ने थोक में टिकट खरीदकर ऊंची कीमत पर बेचे थे। इसके बाद मुंबई साइबर सेल ने टिकटिंग प्लेटफॉर्म्स को हर टिकट पर खरीददार का नाम प्रिंट करने की हिदायत दी थी।
साइबर सेल जारी करेगा श्वेत पत्र
मुंबई साइबर सेल जल्द ही एक श्वेत पत्र जारी करने वाला है, जिसमें टिकटिंग सिस्टम से जुड़े नए नियम और सुरक्षा उपाय शामिल होंगे। इसे सभी टिकटिंग प्लेटफॉर्म ऑपरेटर्स से इनपुट लेकर तैयार किया गया है, ताकि आगे इस तरह की कालाबाजारी पर लगाम लगाई जा सके।
हनी सिंह का महाराष्ट्र टूर
हनी सिंह ‘मिलिनेयर इंडिया टूर’ के तहत दो बड़े कॉन्सर्ट कर रहे हैं।
- 22 फरवरी: मुंबई
- 14 मार्च: पुणे