कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने चुना 4 करोड़ का कैश इनाम 6

पब्लिसिटी या हकीकत? हिमाचल सरकार से भिड़ीं कंगना रनौत, जानें

Bollywood हिमाचल प्रदेश

● मनाली स्थित घर के एक लाख के बिजली बिल पर कंगना रनौत ने सरकार को घेरा, बोलीं- “जहां रहती नहीं वहां का आया बिल”
● बिजली बोर्ड ने आरोपों को किया खारिज, कहा- दो माह का बकाया और तीन माह का बिल मिलाकर बना कुल ₹91,000
● सीएम मीडिया सलाहकार नरेश चौहान बोले- कंगना कर रही पब्लिसिटी स्टंट, विभाग से बात करें

Kangana Ranaut Bill: मंडी की सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत एक बार फिर विवादों में हैं। इस बार मामला उनके मनाली स्थित घर के बिजली बिल से जुड़ा है, जिसे लेकर उन्होंने हिमाचल सरकार पर तीखा हमला किया है। हाल ही में मंडी संसदीय क्षेत्र के दौरे पर पहुंचीं कंगना ने एक जनसभा में दावा किया कि उनका एक लाख रुपये का बिजली बिल आया है, जबकि वह उस घर में रहती भी नहीं हैं। उन्होंने इस मौके पर सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार को “भेड़ियों का झुंड” तक कह दिया।

हालांकि कंगना के इस बयान के बाद विवाद और बढ़ गया है। हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड के प्रबंध निदेशक संदीप कुमार ने उनके दावे को गलत बताते हुए स्पष्ट किया कि कंगना रनौत के नाम पर सिमसा गांव में एक घरेलू बिजली कनेक्शन है और उनके घर का कनेक्टेड लोड 94.82 किलोवाट है, जो एक सामान्य आवास से 1500% अधिक है। उन्होंने कहा कि 22 मार्च को 55 हजार रुपये का बिल जारी किया गया था, जबकि जनवरी और फरवरी महीने का ₹32,287 का बकाया पहले से ही लंबित है। इस प्रकार कुल बिल ₹91,727 बनता है, न कि एक महीने का एक लाख।

Whatsapp Channel Join

बिजली विभाग की सफाई के बाद राजनीति और गर्मा गई है। मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने कंगना के बयान को ‘पब्लिसिटी स्टंट’ बताते हुए कहा कि यदि किसी को बिजली बिल को लेकर कोई समस्या है, तो संबंधित विभाग में जाकर समाधान कराना चाहिए, न कि मंच से बयानबाजी कर जनता को गुमराह करना चाहिए।

गौरतलब है कि कांग्रेस नेता विक्रमादित्य सिंह पहले ही कंगना पर मंडी संसदीय क्षेत्र से गायब रहने का आरोप लगा चुके हैं। ऐसे में यह बिजली बिल विवाद अब राजनीतिक बहस का मुद्दा बन गया है और आने वाले दिनों में इसकी गूंज चुनावी सभाओं में भी सुनाई दे सकती है।