Saif Ali Khan attack case exposed: Police found clues to Shariful's actions from blood and clothes

सैफ अली खान पर हमले का खुलासा: पुलिस ने खून और कपड़ों से शरिफुल की करतूतों का सुराग पाया

Bollywood देश

सैफ अली खान पर 16 जनवरी को हुए हमले में रोजाना नए खुलासे हो रहे हैं, हालांकि अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हमलावर शरीफुल शहजाद ही है या नहीं। सैफ और करीना कपूर के घर पर एक अजनबी घुस आया था और उसने सैफ पर हमला किया था। पुलिस ने इस मामले में कई लोगों को पकड़ा, लेकिन अब शरीफुल को असली हमलावर माना जा रहा है।

आरोपी के वकील का दावा

आरोपी के वकील का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज में दिखाए गए शख्स और शरीफुल का चेहरा मेल नहीं खाता। इस आरोप के बाद पुलिस ने मामले की जांच के लिए एक नया तरीका अपनाया है। पुलिस अब सैफ अली खान के कपड़ों की जांच कर रही है और उनका ब्लड सैम्पल भी लिया गया है। पुलिस का मानना है कि सैफ के खून के दाग इस बात को साबित करेंगे कि हमलावर वही शख्स था।

Whatsapp Channel Join

पुलिस की जांच में जुटे फोरेंसिक विशेषज्ञ

सैफ अली खान के कपड़े और उनका खून फोरेंसिक लैब (FSL) में भेजे गए हैं, ताकि यह पुष्टि की जा सके कि खून के दाग सैफ के ही हैं। पुलिस ने इस मामले में कई फिंगरप्रिंट्स भी कलेक्ट किए हैं, ताकि उन्हें आरोपी के साथ जोड़ा जा सके।

सैफ का बयान

सैफ अली खान ने पुलिस को अपना बयान दिया, जिसमें उन्होंने बताया कि वह और करीना अपने कमरे में थे, जब उन्हें नर्स की चिल्लाने की आवाज सुनाई दी। वे तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और देखा कि उनका बेटा जेह रो रहा था और एक अजनबी कमरे में खड़ा था। सैफ ने उस शख्स को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन उस व्यक्ति ने सैफ पर चाकू से हमला कर दिया।

किसे लेकर अस्पताल गए सैफ?

सैफ अली खान बुरी तरह से घायल हो गए थे और अस्पताल खुद पहुंचे थे। पहले यह कहा गया था कि इब्राहिम ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया था, लेकिन बाद में यह जानकारी गलत साबित हुई। डॉक्टर का कहना है कि सैफ अपने बेटे तैमूर के साथ अस्पताल पहुंचे थे। इस केस में अभी भी कई सवालों के जवाब नहीं मिल पाए हैं, और पुलिस लगातार मामले की जांच कर रही है।

Read More News…..