bollywood news

Rasha Thadani के शरारती बचपन के किस्से, थप्पड़ खाकर मां Raveena Tandon ने सिखाया था सबक

Bollywood

बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस Raveena Tandon की बेटी Rasha Thadani, अपनी मां की तरह ही चर्चा में रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अजय देवगन और उनके भांजे अमन देवगन की फिल्म आजाद से बॉलीवुड में कदम रखा, जिसमें उनके अभिनय और डांसिंग स्टाइल को खूब सराहा गया।

फिल्म में उनके गाने उई अम्मा ने फैंस का दिल जीत लिया है। अब, राशा ने खुलासा किया है कि वह बचपन में काफी शरारती थीं, और कभी-कभी अपनी आदतों के चलते अपनी मां से थप्पड़ भी खाती थीं।

रवीना को बताया ‘कूल मॉम’

राशा ने अपने रिश्ते को लेकर कहा, “मेरी मम्मी बहुत कूल हैं। वह मेरी बेस्ट फ्रेंड हैं, लेकिन साथ ही सख्त भी हैं। बचपन में जब भी मैं गलत करती, वह मुझे सही रास्ता दिखाती थीं।” उन्होंने यह भी बताया कि बचपन में रवीना सख्त थीं, लेकिन जैसे-जैसे वह बड़ी हुईं, रवीना की ममता और सख्ती दोनों में बदलाव आया।

बचपन में खाती थीं थप्पड़

01 02 2025 rasha thadani bond with mother 23876894


राशा ने अपने बचपन के बारे में एक रोचक किस्सा साझा करते हुए बताया, “अगर मैं कुछ गलत करती, तो मम्मी मुझे टोकती थीं। कभी नाखून चबाने पर वह मुझे थपथपाकर कहतीं ‘रुक जाओ, मत करो’।” राशा ने यह भी बताया कि बचपन में वह बहुत शरारती थीं और अक्सर घर में मस्ती करती रहती थीं, जिससे मम्मी और पापा हैरान हो जाते थे।

rasha thadani movies

उन्होंने आगे कहा, “अगर मम्मी मुझे कुछ कहतीं तो मैं ‘ठीक है मम्मा’ कहकर कुछ देर बाद वही काम कर देती थी।”

रवीना की बेटी राशा अब बॉलीवुड में अपनी पहचान बना रही हैं, और उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट का उनके फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Read More News…..