‘गदर 2’ और ‘जाट’ जैसी सुपरहिट फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त वापसी करने के बाद, अब सनी देओल अपने करियर के अगले धमाके की तैयारी में हैं। सूत्रों के मुताबिक, वह जल्द ही फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी की कंपनी एक्सेल एंटरटेनमेंट की एक बड़े बजट की एक्शन थ्रिलर फिल्म में नजर आने वाले हैं। यह पहली बार होगा जब सनी और एक्सेल एंटरटेनमेंट साथ काम कर रहे हैं।
सूत्रों की मानें तो यह एक हाई-कॉन्सेप्ट और विजुअली बड़े स्केल की फिल्म होगी, जिसकी स्क्रिप्ट खुद सनी देओल को बेहद पसंद आई है। एक सूत्र ने बताया, “सनी फरहान और रितेश के साथ पहली बार काम करने को लेकर उत्साहित हैं। उन्होंने स्क्रिप्ट को पढ़ते ही हामी भर दी थी।”
फिल्म का निर्देशन तमिल फिल्म इंडस्ट्री के अनुभवी सह-निर्देशक बालाजी करेंगे, जो इस फिल्म से निर्देशन में डेब्यू कर रहे हैं। बालाजी कई तमिल ब्लॉकबस्टर फिल्मों में असिस्टेंट और एसोसिएट डायरेक्टर रह चुके हैं। अब हिंदी फिल्म जगत में वह बतौर निर्देशक अपनी पहली फिल्म सनी देओल के साथ शुरू करने जा रहे हैं। फिल्म की शूटिंग दिसंबर 2025 से शुरू होगी।
सूत्र बताते हैं कि फिल्म में सनी देओल एक बार फिर अपने पावरफुल एक्शन हीरो अवतार में दिखाई देंगे, जो दर्शकों को ‘गदर’ और ‘बॉर्डर’ जैसे किरदारों की याद दिला देगा। फिल्म में भरपूर ड्रामा, इमोशन और थिएट्रिकल एक्शन होगा। इसके बाकी कलाकारों की कास्टिंग प्रक्रिया जारी है, और फिल्म का टाइटल व फर्स्ट लुक जल्द जारी किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि सनी देओल की पिछली फिल्म ‘गदर 2’ ने 500 करोड़ से अधिक का कारोबार किया था, जबकि ‘जाट’ ने भी 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया। ऐसे में दर्शकों की अपेक्षाएं इस नई फिल्म को लेकर भी काफी ऊंची हैं।
इस बीच, एक्सेल एंटरटेनमेंट भी आने वाले दो वर्षों में ‘120 बहादुर’, ‘मिर्जापुर: द मूवी’ और ‘डॉन 3’ जैसी बड़ी फिल्मों को लेकर आने की तैयारी में है। फरहान अख्तर स्वयं फिल्म ‘120 बहादुर’ में एक प्रमुख भूमिका में नजर आने वाले हैं।