weather 26

रिलीज़ होने से पहले ही ‘द बंगाल फाइल्स’ विवादों में घिरी, TMC ने दर्ज कराई FIR

Bollywood Viral खबरें

फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ और ‘द ताशकंद फाइल्स’ जैसी विवादास्पद फिल्मों के बाद अब फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री की नई फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ एक बार फिर चर्चा और विवाद के केंद्र में आ गई है। इस बार मामला सीधे राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप तक पहुँच चुका है, क्योंकि पश्चिम बंगाल में इस फिल्म के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

यह एफआईआर ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) की ओर से कराई गई है। TMC का आरोप है कि फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ का टीज़र सांप्रदायिक तनाव फैलाने वाला है और इससे राज्य की सामाजिक शांति खतरे में पड़ सकती है। पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में यह स्पष्ट किया गया है कि टीज़र के कुछ अंश “जनमानस को भड़काने” वाले हैं और इससे राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ सकती है।

फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री और उनकी पत्नी व निर्माता-अभिनेत्री पल्लवी जोशी, दोनों का नाम इस एफआईआर में दर्ज किया गया है। हालांकि अब तक उनकी ओर से इस विवाद पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

Whatsapp Channel Join

गौरतलब है कि ‘द बंगाल फाइल्स’ विवेक अग्निहोत्री की चर्चित ‘द ताशकंद फाइल्स’ ट्रायोलॉजी की तीसरी फिल्म है। पहले इस फिल्म को ‘द दिल्ली फाइल्स—बंगाल चैप्टर’ नाम से घोषित किया गया था, लेकिन हाल ही में विवेक ने इसका नाम बदलकर ‘द बंगाल फाइल्स’ कर दिया। विवेक के अनुसार, यह बदलाव “लोगों की डिमांड” पर किया गया।

फिल्म की कहानी विवेक अग्निहोत्री ने स्वयं लिखी है, जबकि पल्लवी जोशी इस फिल्म की निर्माता हैं और साथ ही एक मुख्य भूमिका में भी नज़र आएंगी। यह फिल्म भारत में 5 सितंबर को रिलीज होने वाली है, लेकिन उससे पहले इसका अंतरराष्ट्रीय प्रीमियर अमेरिका के 10 प्रमुख शहरों में किया जा रहा है। इस टूर की शुरुआत 19 जुलाई को न्यू जर्सी से हुई और 10 अगस्त को ह्यूस्टन में इसका समापन होगा।

फिलहाल विवेक और पल्लवी अमेरिका में इसी टूर के सिलसिले में व्यस्त हैं और भारत में दर्ज एफआईआर पर उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। अब देखना यह है कि क्या यह मामला केवल प्रचार तक सीमित रहता है या कानूनी कार्रवाई का कोई बड़ा रूप लेता है।