Trollers attack Udit Narayan during Kiss Day in Valentine's Week, memes go viral!

Valentine Week में उदित नारायण पर Kiss Day के दौरान ट्रोलर्स का हमला, वायरल हुए मीम्स!

Bollywood Viral खबरें

Valentine Week में Bolywood के मशहूर सिंगर उदित नारायण इन दिनों विवादों में बने हुए हैं। पहले एक लाइव इवेंट के दौरान अपनी एक फैन के होठों पर किस करने के कारण उदित नारायण ट्रोल हुए थे। सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचना हुई थी, हालांकि उन्होंने खुद को बेकसूर बताया था। अब फिर से उदित नारायण एक नई वजह से ट्रोल हो रहे हैं।

Kiss Day पर की गलती, फिर से ट्रोलर्स के निशाने पर
वैलेंटाइन वीक के दौरान, उदित नारायण पहली बार घर से बाहर निकले थे, जब मीडिया के सामने वह हाथ में फूल लेकर पहुंचे। इसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी खिल्ली उड़ाई जाने लगी। लोग उन्हें किस डे के दिन घर से बाहर निकलने को लेकर तंज कसने लगे। एक यूजर ने लिखा, “ये तो बुड्ढों का इमरान हाशमी है, इसे जरूर याद होगा कि आज किस डे है।”

दूसरे यूजर ने लिखा, “ये आदमी किस डे के दिन अपने शिकार पर निकला है।” वहीं, एक और यूजर ने उदित नारायण को मीडिया से यह कहते हुए मजाक उड़ाया कि, “लेटेंट वालों को पकड़ो, मैं तो कुछ बड़ा कांड नहीं किया।”

Whatsapp Channel Join

download 2025 02 13T204908.242

इसके अलावा, एक यूजर ने तो उदित नारायण से दूरी बनाने की सलाह भी दे डाली।

आदित्य नारायण का एयरपोर्ट पर मीडिया से बचने की कोशिश
गौरतलब है कि किस विवाद के बाद उदित नारायण पहली बार मीडिया के सामने आए हैं। इससे पहले उनके बेटे आदित्य नारायण को एयरपोर्ट पर देखा गया था, जहां उन्होंने मीडिया से बचने के लिए अपना चेहरा छिपा लिया था, हालांकि मीडिया ने उन्हें पहचान लिया।

download 2025 02 13T204902.278

इस पूरे घटनाक्रम के बाद एक बार फिर उदित नारायण सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गए हैं।

Read More News…..