Dolly Chaiwala

Dolly Chaiwala : बिल गेट्स के बाद अब हरियाणा सीएम ने भी पी इस टपरी वाले की चाय

Viral खबरें हरियाणा

Dolly Chaiwala : आंखों पर चश्मा, रंगीला अंदाज और सूट बूट में चाय बनाते शख्स के बारे में तो आपने जरूर सुना होगा और अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं तो आपने इनके चाय बनाने के अंदाज को भी देखा होगा। जिनसे अब हरियाणा के सीएम ने भी चाय पी और अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं तो आपने इन चाय बनाने के अंदाज को भी देखा होगा।

यह है डोली चायवाला जो कि अपने स्वैग को लेकर काफी फेमस हैं। दरअसल डोली चायवाला अपने अंदाज में चाय बनाने के लिए जाने जाते हैं और इनकी टपरी आए दिन सुर्खियों में रहती है क्योंकि इनकी टपरी पर बड़े बड़े लोग चाय पीने आते हैं। कभी बड़े-बड़े सेलिब्रिटी तो कभी बड़े बड़े नेता भी यहां तक की हाली ही में डोली चायवाले से बिल गेट्स ने भा चाय पी थी। लेकिन अब डॉली चायवाले एक बार फिर सुर्खियों में हैं क्योंकि इस बार डॉली ने हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी को गुरुग्राम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की NAMO चाय पिलाई है।

नायब सैनी ने कहा – डॉली​​​​​​ की चाय लाजवाब

जहां चाय पीने के बाद नायब सैनी ने कहा कि डॉली​​​​​​ की चाय लाजवाब है। दरअसल बीते दिन गुरुग्राम में देश भर के सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स इक्टठा हुए थे जिनसे मिलने नायब सिंह सैनी पहुंचे थे। जहां डॉली भी पहुंचे थे। इस दौरान डॉली ने चाय बनाई और सीएम को अपने अंदाज में चाय पिलाई। इस दौरान उनके साथ राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार और परिवहन मंत्री असीम गोयल भी मौजूद रहे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है

Whatsapp Channel Join

बिल गेट्स बोले – वन चाय प्लीज

वहीं बीते दिनों पहले डोली की टपरी पर बिल गेट्स अचानक पहुंचे और जाकर बोले वन चाय प्लीज। हालांकि उस समय तो डोली को मालूम ही नहीं था कि वह कौन हैं और डोली सोच रहे थे कि वो सिर्फ एक विदेशी है लेकिन अगले दिन जब डोली चायवाला और भी फेमस हो गया और सुर्खियों में आ गया तब जाकर उन्हें पता लगा कि उन्होंने किसी आम विदेशी को चाय नहीं पिलाई बल्कि बिल गेट्स को पिलाई है। वैसे डोली अपने शहर में तो फेमस हैं ही लेकिन कई समय से डोली पूरे देश में भी अपनी पहचान बना चुके हैं और दुनिया भर के लोग उनके चाय पिलाने के तरीके को पसंद करते हैं।

WhatsApp Image 2024 04 24 at 2.59.19 PM

यूट्यूब पर इस समय 1.45M subscriber

बात करें कि डॉली चायवाला है कौन तो बता दें कि डॉली का असली नाम सुनील पाटिल है जो 17 साल से चाय बेच रहे हैं। उनकी चपरी नागपुर में लगती है डॉली अपने स्टाइल में चाय बेचने के कारण सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी हुए थे उन्हें और उनके लुक को काफा ज्यादा क्रिटिसाईस भी किया था। हालांकि आज डॉली एक इन्फ्लुएंसर बन चुके हैं और उनके यूट्यूब पर इस समय 1.45M subscriber हैं। बड़े-बड़े ब्रांड डॉली से अपने प्रोडक्ट का प्रोमोशन भी करवाते हैं वहीं डॉली की टपरी पर चाय पीने वाले लोग डॉली से सिर्फ चाय पीने ही नहीं जाते बल्कि साथ फोटो खिंचवाने और ऑटोग्राफ लेने भी जोते हैं।