बिग बॉस ओटीटी 3 में नजर आ रहे Arman Malik अपनी पत्नियों के साथ पहुंचे है। तीनों बतौर कंटेस्टेंट नजर आ रहे है। अब इस बीच उनकी पहली शादी का दावा किया जा रहा है। जिसमें बताया गया है कि उन्होंने सुमित्रा नाम की लड़की से शादी की और फिर इनका तलाक हो गया था। अब कथित कॉल रिकॉर्डिंग वायरल हो रही है।
फेमस यूट्यबर अरमान मलिक जो इन दिनों अपनी दो पत्नियों-पायल और कृतिका मलिक के साथ बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 में नजर आ रहे है। उन्हें अधिकरत लोगों की आलोचना का शिकार होना पड़ रहा है। दो शादी करने, दो बीवियों को साथ रखने और फिर उनको लेकर नेशनल टीवी पर आने के लिए हर कोई फटकार रहा है। इन सबके बीच इनकी निजी जिंदगी को लेकर एक बड़ा और गंभीर दावा किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि यूट्यूबर की पहली पत्नी पायन नहीं, बल्कि सुमित्रा नाम की महिला है, जिसमें उन्हें दो बेटियां है। एक कथित कॉल रिकॉर्डिंग भी लीक हुई है। साथ ही पायल और कृतिका का वीडियो भी, जिसमें वो इस बारे में बात भी कर रही है।
बिग बॉस ओटीटी 3 में नजर आ रहे अरमान मलिक की जिंदगी में दो पत्नियां और चार बच्चे है, जिसके बारे में हर कोई जानता है। जिसे जानकारी नहीं थी, उनको इस शो के जरिए मालूम चल गया। अब दावा किया जा रहा कि इन्होंने पहले भी एक शादी की थी, जिसको उन्होंने छोड़ दिया था। उसके साथ हुई बातचीत अब वायरल की जा रही है।