Professional भिखारी : आज के दौर में कोई भी काम ऐसा नहीं है जो ऑनलाइन या डिजिटल तरीके से ना हो सकता हो। बाजार चलें गए है तो क्या पता हम अपना बटुआ घर भूल जाते है या फिर पैसे ही लाना भूल जाते है लेकिन कभी फोन नहीं भूलते। आज के समय में ऐसा होने पर चिंता करने की कोई बात नहीं है क्योंकि अब डिजिटल पेमेंट का जमाना है। इसी का फायदा अब भीख मांगने वाले भिखारी भी उठाने लगे है।
एक समय ऐसा था जब हमें छोटी से छोटी चीज खरीदने के लिए जेब टटोलनी पड़ती थी। धीरे-धीरे अपने देश में डिजिटल पेमेंट का सिस्टम शुरू हुआ और छोटी से छोटी चीज़ खरीदने के लिए लोग मोबाइल से पेमेंट करने लगे हैं। अब मसला सिर्फ उन भिखारियों के साथ, जिन्हें आज भी लोगों के हाथ से छुट्टे पैसों का इंतजार रहता है। आज हम इसी से जुड़ी एक वायरल वीडियो के बारे में आपको बताने वाले हैं।
बड़े – बड़े दुकानदार, व्यापारी यहां तक की सब्ज़ी की रेहड़ी लगाने वाले विक्रेता भी क्यूआर कोड से पेमेंट लेते हैं। इसी राह चलते हुए अब भिखारियों ने भी क्यूआर कोड से भीख मांगने का ट्रेंड शुरु कर दिया है। हालांकि सुनने में यह काफी अजीब लग रहा है, लेकिन सोशल मीडिया पर इससे जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है।
गले में क्यू आर कोड
इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक भिखारी लोगों की सुविधा के लिए अपने गले में क्यूआर कोड डाले घूम रहा है, ताकि लोग उसे आसानी से भीख दे सकें। लेकिन यह भिखारी आंखों से देख नही सकता और इसने यह तरीका अपनाया। इस व्यक्ति ने लोगों से पैसे मांगने के लिए PhonePe QR कोड अपने गले में लटका रखा है। वीडियो असम के गुवाहाटी शहर का बताया जा रहा है।
प्रोफेशनल बेगर
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर गौरव सोमानी नाम के यूज़र (@somanigaurav) ने ये वीडियो शेयर किया है। वीडियो को हज़ारों लोगों ने देखा है और इस पर कमेंट करते हुए लिखा है कि ये तरीका सही है। वहीं कुछ यूज़र्स का कहना था कि ये शायद भिखारी है भी नहीं है। एक यूज़र ने तो ये तक लिख दिया है कि ये प्रोफेशनल बेगर लग रहा है।

