गन्नौर के अगवानपुर में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, दो की मौत, एक को गोली लगी

Breaking News सोनीपत

गन्नौर के गांव अगवानपुर में आपसी रंजिश के चलते हुए दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। इस संघर्ष में दो पक्षों के बीच चली गोलियां व अन्य हथियारों के हमले से दो लोगों की मौत हो गई। इस घटना के बाद गांव में तनाव व्यप्त है।
इस खूनी संघर्ष के बाद गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुरानी रंजिश को लेकर हुए इस संघर्ष में एक पक्ष पुत्र चंद्र की मौके पर मौत हो गई जबकि दूसरे पक्ष के अश्विनी पुत्र अशोक की सिविल हॉस्पिटल में इलाज के दौरान हुई मौत हो गई। इस घटना में पुत्र अभिषेक पुत्र अशोक को भी गोली लगी हुई है और उसकी हालत भी गंभीर बनी हुई है। मौके पर पहुंची स्पेशल टीम और लोकल थाना पुलिस कर रही मामले में जांच।