➤ हरी पगड़ी में अमेरिका में हरियाणा की गूंज
➤ बोस्टन में विधायक आदित्य देवीलाल चौटाला ने पहनाया देसी संस्कृति को ताज
➤ हरियाणवी अंदाज ने विदेशी धरती पर लूटी महफिल
अमेरिका की धरती पर हरियाणा की गूंज सुनाई दी, जब बोस्टन एग्ज़िबिशन सेंटर में आयोजित एक प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम में हरियाणा के विधायक आदित्य देवीलाल चौटाला पारंपरिक हरी पगड़ी पहनकर पहुंचे। पारंपरिक पोशाक और आत्मविश्वास से लबरेज आदित्य चौटाला की यह शान-ए-हरियाणा वाली एंट्री बोस्टन की फिजाओं में रंग भर गई।
कार्यक्रम में कई भारतीय नेता व प्रतिनिधि मौजूद थे, लेकिन हरियाणवी पगड़ी ने अलग ही छाप छोड़ी। लोगों की नजरें बार-बार उस हरे रंग की पगड़ी पर टिक गईं, जो न केवल एक परिधान थी बल्कि हरियाणा की जड़ से जुड़ी संस्कृति, शान और स्वाभिमान की प्रतीक थी। आदित्य देवीलाल चौटाला का पहनावा, आत्मविश्वास और व्यवहार हरियाणा की मिट्टी की महक से भरा था, जिसने देश-विदेश के लोगों को देसी अंदाज से रूबरू करवाया।
कार्यक्रम के दौरान कई प्रवासी भारतीयों ने उनके साथ मुलाकात की और हरियाणवी परंपरा के इस प्रतिनिधित्व की जमकर तारीफ की। सोशल मीडिया पर भी उनकी पगड़ी वाली तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिससे युवा वर्ग में अपनी संस्कृति से जुड़ाव का उत्साह जागा है। इस मौके पर चौटाला ने भी कहा कि, “जहां भी जाऊं, हरियाणा मेरे साथ चलता है। ये पगड़ी सिर्फ मेरी नहीं, पूरे प्रदेश की पहचान है।”
हरियाणा की संस्कृति को ग्लोबल स्टेज पर रख कर विधायक चौटाला ने साबित कर दिया कि देसी अंदाज, जब आत्मविश्वास से भरा हो, तो वो किसी विदेशी मंच पर भी सबसे ऊंचा दिखाई देता है।