हरियाणा में प्रिंसिपल की हत्या में शामिल चारों छात्र दोस्त गिरफ्तार, जानें बड़ी अपडेट

Breaking News

प्रिंसिपल जगबीर की हत्या में शामिल चारों छात्र दोस्त, दो ने वारदात को अंजाम दिया
CCTV में कैद हुई घटना, इंस्टाग्राम स्टेटस से सामने आई धमकी और फिरौती की मांग
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में एक ही चाकू वार से लिवर फटने और ज्यादा खून बहने से मौत की पुष्टि

विस्तृत खबर:
हरियाणा के हिसार जिले में प्रिंसिपल जगबीर की हत्या में शामिल चारों छात्र दोस्तों को पुलिस ने धर दबोचा है। इनमें से दो ने वारदात को अंजाम दिया था। चारों छात्र आपस में दोस्त हैं और हत्या के पीछे गैंग से जुड़ाव की आशंका जताई जा रही है। वारदात के बाद आरोपियों ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर 10 लाख की फिरौती और प्रिंसिपल के बेटे को जान से मारने की धमकी दी थी, जिससे मामले ने और भी गंभीर रूप ले लिया है।

घटना की CCTV फुटेज पुलिस के हाथ लगी है, जिसमें छात्र चाकू लहराते नजर आ रहे हैं। पुलिस इस मामले में शाम चार बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी और पूरे घटनाक्रम पर विस्तृत जानकारी देगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह सामने आया है कि प्रिंसिपल पर चाकू से एक ही घातक वार किया गया था, जिससे उनका लिवर फट गया और अत्यधिक रक्तस्राव के कारण उनकी मौत हो गई।

Whatsapp Channel Join

प्राप्त जानकारी के मुताबिक जगबीर पानू गांव पुट्ठी के रहने वाले थे और पिछले 14 वर्षों से शिक्षा क्षेत्र में सक्रिय थे। पहले उन्होंने अपने गांव में ‘नव चेतना विद्या मंदिर’ नाम से स्कूल चलाया और दो साल पहले उन्होंने करतार मेमोरियल स्कूल लीज पर लिया था। गुरुवार को स्कूल में परीक्षाएं चल रही थीं और उसी दौरान आरोपी छात्र चाकू लेकर स्कूल में दाखिल हुए। उन्होंने कक्षा निरीक्षण कर रहे प्रिंसिपल पर एकदम से हमला कर दिया। जगबीर पानू के गिरते ही आरोपी छात्र वहां से भाग निकले। स्कूल स्टाफ ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया लेकिन ज्यादा खून बहने से कुछ ही देर में उनकी मौत हो गई।

इस वारदात के बाद पूरे इलाके में मातम और रोष का माहौल है। स्कूल को तत्काल बंद कर दिया गया और बच्चों को घर भेज दिया गया। हिसार पुलिस का कहना है कि मामला बेहद संवेदनशील है और सोशल मीडिया पर धमकी देना इस अपराध को सुनियोजित बनाता है। एसपी यशवर्धन स्वयं मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। गैंग कनेक्शन और सोशल मीडिया एंगल से जांच की जा रही है।