31

हरियाणा में सड़क हादसा में 4 युवकों की मौत, जानें

Breaking News


दो सगे भाइयों ने एक ही हादसे में गंवाई जान
बेकाबू कार पलटी, घायल को PGI रोहतक रेफर किया गया


हरियाणा के भिवानी जिले में गुरुवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसने पूरे बुढ़ेड़ा गांव को शोक में डुबो दिया। गांव अमीरवार और बुढ़ेड़ा के बीच एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे पलट गई। इस भीषण हादसे में कार सवार 5 युवकों में से 4 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल युवक को PGI रोहतक रेफर किया गया है।

मृतकों की पहचान 24 वर्षीय राजेश, 25 वर्षीय कर्मबीर, 23 वर्षीय कोमल और 26 वर्षीय राकेश के रूप में हुई है। इन सभी की जड़ें बुढ़ेड़ा गांव से जुड़ी हुई हैं। सबसे ज्यादा दिल दहला देने वाली बात यह रही कि कर्मबीर और कोमल सगे भाई थे। उनके पिता कुलदीप के ये दो ही बेटे थे, जिनकी एक साथ मौत ने परिवार को तोड़ कर रख दिया है।

Whatsapp Channel Join

हादसा रात करीब 8:30 बजे उस समय हुआ, जब ये सभी युवक ढिगावा से कार में सवार होकर अपने गांव बुढ़ेड़ा लौट रहे थे। जैसे ही उनकी कार अमीरवार के पास पहुंची, वह बेकाबू होकर सड़क से नीचे जा गिरी और पलट गई। धमाके जैसी आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।

मौके पर ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाते हुए कार से सभी युवकों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक चार की सांसे थम चुकी थीं। घायल अंकित, जो इसी गांव का रहने वाला है, जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है और उसकी हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। अभी वह कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं है, इसलिए हादसे के वास्तविक कारण का पता चलना बाकी है।

धर्मेंद्र नामक युवक ने बताया कि मृतकों में उसके तीन चचेरे भाई शामिल हैं। हादसे की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया, और कुछ ही देर में परिजन अस्पताल पहुंच गए थे। पुलिस ने घटनास्थल से युवकों की जेबों से मिले दस्तावेजों व सामान के जरिए पहचान की और परिजनों को सूचित किया।

लोहारू थाना पुलिस के SI प्रवीन कुमार ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी। हालांकि, फिलहाल कार के अनियंत्रित होने के वास्तविक कारण की जांच जारी है।

पूरा बुढ़ेड़ा गांव गमगीन है, और जिस पिता ने एक साथ अपने दोनों बेटों को खो दिया, उसकी पीड़ा शब्दों में बयान नहीं की जा सकती। गांव के हर शख्स की आंखें नम हैं और लोग इस हादसे को अभी तक स्वीकार नहीं कर पा रहे।