दिल्ली पब्लिक स्कूल में जीवन कौशल पर आधारित शिक्षक कार्यशाला संपन्न 3

गीता परिवार के 5 दिवसीय शिविर का समापन: बच्चों को सिखाए योग, अनुशासन और संस्कार

Breaking News

समालखा,अशोक शर्मा
गीता परिवार,पानीपत,के द्वारा गौतम सीनियर सेकेंडरी स्कूल,किशनपुरा,पानीपत में चलाए जा रहे 5 दिवसीय शिविर का समापन आज बड़े व्यवस्थित ढंग से हुआ।शिविर का शुभारंभ नित्य प्रार्थना के साथ सुनीता खन्ना के द्वारा हुआ।
बलजीत के द्वारा बच्चों को स्वस्थ रहने के तरीके बताते हुए उनसे सूक्ष्म व्यायाम और योगाभ्यास करवाया गया।
डॉ राजेश भारद्वाज ने बच्चों को चरित्र निर्माण के विकास में अनुशासन का क्या महत्व है इसके बारे में बताया।
सुनीता ने बच्चों को गीता के श्लोक का उच्चारण करवाया और बलजीत के द्वारा बच्चों को खेल विधि के द्वारा हम अपने आप को कैसे ऊर्जावान रख सकते हैं और अंत में ममता वर्मा ने भारतीय संस्कृति के अनुसार अपने जन्मदिन को हम कैसे मना सकते हैं और जिन बच्चों का जन्मदिन था वह बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
और अंत में डॉ राजेश भारद्वाज द्वारा स्कूल प्रबंधन समिति और स्कूल के प्रधानाचार्य का धन्यवाद किया गया।

WhatsApp Image 2025 07 24 at 16.05.03