Haryana Politics : भाजपा का सुपड़ा साफ होना तय, लेकिन एक शर्त पर, JJP leader Devendra Kadian बोलें प्रदेश में गठबंधन कर ले Congress-JJP, 2 सीटों को छोड़ 8 पर मिलकर लड़ेंगे चुनाव

Breaking News

Haryana Politics : हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन टूटने के 20 दिन बाद भी जननायक जनता पार्टी के नेताओं की बयानबाजी लगातार जारी है। इसी कड़ी में जजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र कादियान का बयान सामने आया है। देवेंद्र कादियान का कहना है कि जजपा चाहती है कि हरियाणा में कांग्रेस उनके साथ गठबंधन कर ले। जजपा को हिसार और भिवानी की लोकसभा सीट देकर बाकी सीटों पर कांग्रेस-जजपा साथ चुनाव लड़े तो भाजपा का प्रदेश से सुपड़ा साफ होना तय है।

जजपा नेता देवेंद्र कादियान ने कहा कि भाजपा का जजपा से गठबंधन टूट गया अच्छी बात है, क्योंकि किसान और ग्रामीण आंचल का वोटर हम से और हमारे इस गठबंधन से नाराज थे। उन्होंने कहा कि हमारा गठबंधन मुद्दों को लेकर हुआ था। आज तक किसी भी मुख्यमंत्री के कार्यकाल में एक हजार रुपये पेंशन नहीं बढ़ी थी, लेकिन दुष्यंत चौटाला ने 5100 रुपये पेंशन करने की बात कही थी। जो कि 4100 तक ले आए थे।

देवेंद्र कादियान ने कहा कि जब गठबंधन टूटा तो दुष्यंत चौटाला ने सभी कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर सभी 10 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कहीं। करनाल से बलजीत टूर्ण के पार्टी छोड़कर जाने पर उन्होंने कहा कि उनके जाने का कारण नहीं पता है, लेकिन वह पार्टी के अच्छे और सच्चे कार्यकर्ता थे। उनसे बात हुई थी, उन्होंने मिलकर बात करने को कहा था।

Whatsapp Channel Join

नवरात्रों में सबके सामने होगी जजपा के प्रत्याशियों की लिस्ट

जजपा नेता देवेंद्र कादियान ने कहा कि जल्द ही नवरात्रों में जजपा के उम्मीदवारों की लिस्ट आ जाएगी। जिसमें सभी 10 सीटों पर मजबूत प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की जाएगी। उन्होंने कहा कि हिसार सीट पर चौटाला परिवार से ही कोई न कोई सदस्य चुनावी मैदान में उतारा जाएगा। उन्होंने कहा कि इस बार भाजपा सरकार ने जो सबसे बड़ी गुस्ताखी की है, वह फैमिली आईडी की है। फैमिली आईडी में गलतियां और पात्र लोगों के बीपीएल लिस्ट से हटाना कहीं न कहीं भाजपा के पतन का कारण बनेगा। उनके पास ऐसे कई लोगों की लंबी लिस्ट है, जो कि फैमिली आईडी में अपनी इनकम कम दिखाकर न केवल सरकारी सुविधाओं का लाभ ले रहे हैं, बल्कि सरकारी नौकरी तक लगे हैं। इस बारे में कई बार सरकार को बताया गया था, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

देवेंद्र

करनाल लोकसभा सीट पर मनोहर लाल कांग्रेस ही जितवाएगी

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा के बयान जजपा चुनाव में सिर्फ वोट काटने के लिए आ रही है, पर देवेंद्र कादियान ने कहा कि हुड्डा अगर जजपा से गठबंधन कर उनकी पार्टी को सिर्फ वहीं दो सीट (हिसार और भिवानी) जिसके लिए गठबंधन टूटा है दें तो हरियाणा से भाजपा का सुपड़ा साफ हो जाएगा। करनाल लोकसभा सीट पर मनोहर लाल को कोई और नहीं, बल्कि कांग्रेस पार्टी ही जितवाएगी। उन्होंने कहा कि एक तरह से कांग्रेस पार्टी और भाजपा की फिक्सिंग हो चुकी है, क्योंकि कांग्रेस पार्टी ने अपने उम्मीदवार भी मैदान में नहीं उतारे हैं।

जजपा वाले किसी फाइल से नहीं डरते, पहले भी जा चुके जेल

जजपा नेता देवेंद्र कादियान ने एक सवाल कि भाजपा सरकार ने जजपा की कोई फाइल दबा रखी है, पर कहा कि जांच शुरू हो जाएगी। उन्होंने कहा कि जजपा वाले किसी भी फाइल से नहीं डरते हैं। पहले भी पार्टी के नेता जेल में रह चुके हैं। हम फाइल से डरने वाले नहीं है। चुनाव के दौरान हर चीज सबके सामने होगी। वहीं उन्होंने केजरीवाल को जेल भेजने की बात पर कहा कि यह सरकार का गलत काम है। इससे अग्रवाल समाज बहुत आहत है, क्योंकि उनका एक बड़ा नेता जेल में डाल दिया गया है। सरकार के इस कार्य से अग्रवाल समाज में कहीं न कहीं रोष व्याप्त है।