● पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह (आईपीएस) रहे मुख्य अतिथि
● मेधावी छात्रों को डीएवी रत्न एवं खेल रत्न पुरस्कार देने की घोषणा
● सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध
DAV School: डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल, पानीपत में दिनांक 28 मार्च 2025 को वार्षिक पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्री लोकेंद्र सिंह (आईपीएस) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विद्यालय परिसर में आयोजित इस भव्य समारोह में छात्रों को उनकी शैक्षणिक उपलब्धियों एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।

समारोह की शुरुआत मां सरस्वती की वंदना से हुई, जिसके पश्चात विद्यार्थियों ने राजस्थानी समूह नृत्य, हरियाणवी नृत्य और भांगड़ा की शानदार प्रस्तुतियां दीं। इन प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और विद्यालय के सांस्कृतिक पक्ष को और मजबूत किया।

मुख्य अतिथि श्री लोकेंद्र सिंह ने विद्यार्थियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी और कहा कि मेहनत, समर्पण और अनुशासन ही सफलता की कुंजी है। उन्होंने इस अवसर पर विद्यालय की गतिविधियों की सराहना करते हुए कहा कि डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी अपनी सकारात्मक सोच और कड़ी मेहनत से समाज में एक उदाहरण प्रस्तुत करेंगे।

प्रधानाचार्या श्रीमती सुमिता अरोड़ा ने मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त किया और घोषणा की कि कक्षा 8वीं से 12वीं तक के मेधावी विद्यार्थियों को भविष्य में “डीएवी रत्न पुरस्कार” से सम्मानित किया जाएगा, वहीं राष्ट्रीय स्तर के खेल विजेताओं को “डीएवी खेल रत्न पुरस्कार” प्रदान किया जाएगा। उन्होंने इस सफल आयोजन का श्रेय पूरे विद्यालय परिवार को दिया।
यह समारोह छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के लिए प्रेरणादायक रहा और इसने विद्यार्थियों को अपने लक्ष्यों की ओर अग्रसर होने के लिए प्रोत्साहित किया।