weather 44

हरियाणवी सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर फायरिंग से पहले की फुटेज आयी सामने, पंच में कर रहे थे पीछा

Breaking News
  • राहुल फाजिलपुरिया की थार पर दो गाड़ियों में आए हमलावरों ने की फायरिंग, सिंगर ने गाड़ी भगाकर बचाई जान।
  • हमले से पहले की गई थी सटीक रेकी, हमलावरों की एक गाड़ी (पंच) बरामद, पहचान भी हो चुकी है।
  • लॉरेंस गैंग से पहले मिली धमकी, सुरक्षा हटने के तीन महीने बाद हुआ हमला।

गुरुग्राम में सोमवार रात हरियाणवी सिंगर और रैपर राहुल फाजिलपुरिया पर जानलेवा हमला हुआ, जिसने न सिर्फ उनके फैंस को बल्कि पुलिस प्रशासन को भी हिला दिया है। मामले की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है कि हमलावर पहले से सटीक योजना और रेकी के साथ आए थे। दो गाड़ियों – एक पंच और दूसरी हैरियर – में सवार ये हमलावर सिंगर की थार गाड़ी का पीछा कर रहे थे और ओवरटेक कर उन्हें रोकने की फिराक में थे।

घटना से ठीक पहले का एक CCTV फुटेज सामने आया है जिसमें साफ देखा जा सकता है कि पंच गाड़ी तेज़ रफ्तार से थार को ओवरटेक करने की कोशिश करती है। पुलिस को शक है कि हमलावर फाजिलपुरिया की गाड़ी को ब्लॉक कर सीधे गोलीबारी करना चाहते थे, लेकिन सिंगर ने खतरे को समय रहते भांप लिया और तेज़ी से गाड़ी भगाकर अपनी जान बचा ली।

7abfeffe 0a3f 4604 ab5f d4530301554c

गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता संदीप कुमार के अनुसार, घटना की शिकायत मिलते ही केस दर्ज कर लिया गया था। घटनास्थल पर एक गोली लगने का निशान भी मिला है और पंच गाड़ी को पुलिस ने बरामद कर लिया है। आरोपी की पहचान कर ली गई है और उन्हें पकड़ने के लिए दो टीमें बनाई गई हैं, जिनमें क्राइम ब्रांच भी शामिल है।

Whatsapp Channel Join

c09ad3ae 3d51 4c9f ac76 469e6bae2d19

मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी सामने आया है कि फाजिलपुरिया को पहले लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी मिल चुकी थी। उस समय उन्हें दो सुरक्षाकर्मी भी दिए गए थे, लेकिन धमकी के ठोस सबूत न मिलने पर तीन महीने पहले वह सुरक्षा हटा ली गई। अब इस हमले की रणनीति को पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या जैसी माना जा रहा है, जिसमें दो गाड़ियों में सवार हमलावरों ने हमला किया था।

फाजिलपुरिया ने फिलहाल इस घटना पर सार्वजनिक रूप से कुछ भी कहने से इनकार किया है, लेकिन उन्होंने संकेत दिए हैं कि उनकी जान को गंभीर खतरा है। सिंगर फाजिलपुरिया बॉलीवुड फिल्म कपूर एंड संस के मशहूर गाने “लड़की ब्यूटीफुल, कर गई चुल” से फेमस हुए थे। वे यूट्यूबर एल्विश यादव के करीबी दोस्त हैं और जननायक जनता पार्टी (JJP) से लोकसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं।